ताज़ा खबरें
पीएम झूठे दावे कर महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करें:ममता
हेमंत पर आरोप गंभीर हैं, ईडी को सुने बिना आदेश नहीं: सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

नई दिल्‍ली: बिहार की राजनीति में चाचा और भतीजे की लड़ाई एक नए मुकाम पर पहुंच गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चाचा पशुपति कुमार पारस की बजाय भतीजे चिराग पासवान पर भरोसा जताया है। पार्टी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान की पांच सीटों की मांग मान ली है। साथ ही पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है। भाजपा के इस फैसले पर 'राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' के पशुपति कुमार पारस ने आज एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में निराशा जताई और कहा कि हमारा दरवाजा खुला है। हालांकि उन्‍होंने बीजेपी से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया है।

पशुपति कुमार पारस ने बीजेपी के पल्‍ला झाड़ने के बाद एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, "हम एनडीए गठबंधन का हिस्‍सा हैं। हमने बहुत ही ईमानदारी से गठबंधन निभाया है। मैं प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी और भाजपा अध्‍यक्ष का सम्‍मान करता हूं। मीडिया के माध्‍यम से जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी गई है। इससे हम निराश हैं।"

पटना: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी गठबंधन की एक बड़ी रैली हुई। इस रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। राजद, वामदल और कांग्रेस की तरफ से मिलकर इस रैली का आयोजन किया गया था। खराब मौसम के बाद भी भारी संख्या में लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डटे रहे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता सीताराम येचुरी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ‘जन विश्वास रैली' में शामिल हुए।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे।"

आज देश में विचारधारा की लड़ाई है: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है...बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है...आज देश में विचारधारा की लड़ाई है।

पटना: राजधानी पटना में रविवार को आयोजित जनविश्वास रैली में लाखों की भीड़ जुटी। इस रैली में राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गज पहुंचे। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का भाषण सुनने के लिए भीड़ काफी उत्साहित दिखी। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे व पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है। लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, सभी को धन्यवाद। आगे सामंतवाद और मंडल कमीशन का जिक्र किया।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है। मोदी तुम हिंदू भी नहीं हो। किसी की मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ।

लालू यादव ने कहा कि जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं। मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, मेरी बेटी यहां रोहिणी आई है। अपनी किडनी हमको दी, जीवन दान दी।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आश्वासन दिया कि वह हमेशा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ बने रहेंगे। औरंगाबाद जिले में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 21,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के अनावरण समारोह के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि राजग गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतेगा। मैं आपको (प्रधानमंत्री) भरोसा दिलाता हूं कि अब मैं हमेशा एनडीए में रहूंगा।''

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले महीने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन को छोड़कर अपने पुराने सहयोगी भाजपा नीत एनडीए में लौट आए थे।

कुमार ने कहा, ‘‘हम बिहार में आपका (प्रधानमंत्री मोदी) स्वागत करते हैं। बिहार में खूब विकास हो रहा है। मुझे विश्वास है कि अब चीजें तेजी से आगे बढ़ेंगी और राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। प्रदेश के लोग अब आर्थिक रूप से अधिक सशक्त महसूस करेंगे।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख