ताज़ा खबरें
हम संविधान बदलने का पाप करने के लिए पैदा नहीं हुए: पीएम नरेंद्र मोदी
राहुल और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली से लड़ें चुनाव: सोनिया गांधी
स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी,जांच में कुछ नहीं मिला: पुलिस
मैंने कोई वीडियो शेयर नहीं किया- फेक वीडियो केस पर सीएम रेवंत रेड्डी
कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव की जांच हो-सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
दिल्ली कांग्रेस को झटका,नसीब सिंह और नीरज बसोया ने दिया इस्तीफा
हमारी सहानुभूति उनके साथ जिन्होंने अपनों को खोया है : एस्ट्राजेनेका

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित शाह रविवार से नये कार्यकाल की शुरूआत करने वाले हैं क्योंकि उनका पुननिर्वाचन लगभग तय है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह का मौजूदा कार्यकाल आज पूरा हो गया और नया कार्यकाल पूरे तीन साल का होगा। उनका फिर से चुना जाना वस्तुत: औपचारिकता भर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद भरोसेमंद माने जाने वाले शाह को पिछले साल उस वक्त अध्यक्ष चुना गया था जब राजनाथ सिंह केंद्र में मंत्री बना दिए गए थे। शाह कल जब अपना नामांकन दाखिल करेंगे तो भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों के उपस्थित रहने की संभावना है। नामांकन के बाद शाह को पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की संभावना है।

नई दिल्ली: उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को हाड़ कंपाने वाली ठंड रही जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है। वहीं कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो कि गुरुवार के न्यूनतम तापमान से तीन डिग्री कम है। वहीं घने कोहरे के चलते सड़क यातायात के साथ ही उड़ान और ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं। कोहरे के चलते 35 ट्रेनें रद्द हुईं जिसमें वे ट्रेनें भी शामिल हैं जिन्हें कोहरे के कारण पहले ही रद्द करने की घोषणा कर दी गई थी। कोहरे के कारण 14 अन्य ट्रेनें विलंबित हुईं। हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली 30 उड़ानें और चार रवाना होने वाली उड़ानें विलंबित हुई।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी सभी फाइलें सार्वजनिक किए जाने की वकालत की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्य शुरू किया है, उससे उनके इरादों को लेकर आशंका पैदा होती है। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि वह चाहेगी कि सभी फाइलें सार्वजनिक हों क्योंकि शरारतपूर्ण राजनीतिक अभियान के जरिए देश के लोगों को दिग्भ्रमित करने और विवाद पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शर्मा की टिप्पणी ऐसे दिन आई है जब प्रधानमंत्री ने नेताजी से जुड़ी 100 गोपनीय फाइलों की डिजिटल प्रतियां उनकी 119वीं जयंती पर जारी कीं। शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने यह सार्वजनिक किया है, उससे मोदी सरकार के इरादों को लेकर संदेह पैदा होता है, देश को यह समझने की जरूरत है।' उन्होंने नेताजी के कुछ रिश्तेदारों की इस टिप्पणी को खारिज कर दिया कि कांग्रेस ने हमेशा नेताजी के बारे में सच्चाई दबाने का प्रयास किया। ' उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताजी के किसी दूर के रिश्तेदार के साथ बहस में नहीं पड़ना चाहती। शर्मा ने दावा किया, 'उनकी अपनी पुत्री द्वारा जो कहा गया है, हम उसका सम्मान करते हैं। नेताजी की सिर्फ एक पुत्री हैं और उन्होंने जो कहा है कि, वह लोगों के सामने है, देश को उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह जानबूझकर पैदा किए गए इस विवाद से दुखी हैं।' नेताजी की पुत्री अनिता बोस फाफ ने विगत में कहा था कि उनका मानना है कि उनके पिता की मौत 1945 में ताइवान में विमान दुर्घटना में हुयी थी, 'जब तक कि कुछ और साबित नहीं होता हो।' शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सभी मोर्चों पर अपनी सरकार की भारी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे काम कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी ने मीडिया को आगाह किया कि नेताजी के मुद्दे पर जवाहर लाल नेहरू को बदनाम करने के लिए, कथित रूप से फर्जी दस्तावेज इंटरनेट पर फैलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेहरू ने आईएनए मामले में 1945-46 में मेजर जनरल शाहनवाज खान, कर्नल सहगल और कर्नल ढिल्लो का बचाव किया था। उन्होंने ऐसे फर्जी दस्तावेजों के प्रकाशन को लेकर चेतावनी दी और कहा कि इसे चुपचाप स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऐसे लोगों का पर्दाफाश करने और कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी देते हुए कहा- 'जिन दस्तावेजों को सार्वजनिक किया गया है उनमें 6 फरवरी 1995 का एक कैबिनेट नोट है, जिस पर तत्कालीन गृह सचिव के पद्मनाभैया के हस्ताक्षर हैं। नोट में कहा गया है, 'इस बात के लिए तनिक भी संदेह की गुंजाइश नहीं है कि उनकी 18 अगस्त 1945 को ताईहोकू में विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। भारत सरकार ने पहले ही इस रुख को स्वीकार कर लिया है। इसका खंडन करने के लिए कोई सबूत नहीं है।' नोट में आगे कहा गया है, 'अगर कुछ व्यक्ति, संगठन अलग राय रखते हैं तो ऐसा लगता है कि वे किसी तर्कसंगत सोच की बजाय भावनात्मक तौर पर अधिक प्रेरित हैं। ऐसे लोगों का यह मानना कि नेताजी जीवित हैं और किसी के भी संपर्क में नहीं हैं, और जरूरत पड़ने पर सामने आएंगे, इसने अब तक अपनी प्रासंगिकता खो दी है।' यह कैबिनेट नोट सरकार के लिए तैयार किया गया था ताकि वह जापान से नेताजी की अस्थियां भारत ला सके। नेताजी की अस्थियों को टोक्यो में बोस अकादमी में रखा गया था।'

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के 18 संदिग्ध हमदर्दों को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश नाकाम की है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो एनआईए को यह कामयाबी अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक टिप से मिली। रिपोर्टों के मुताबिक सीआईए लगातार पश्चिम एशिया में आईएस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंप्यूटर के आईपी एड्रेस और स्मार्ट फोन नजर बनाए रखती है। सीआईए को आईएस के संदिग्धों के बीच एक कोड वर्ड में की जा रही बातचीत में पता चला। '7 कलश रख दो' को डिकोड करते हुए अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने भारतीय एजेंसियों को चौकन्ना किया। ऐसा पहली बार हुआ कि भारत में आईएसआईएस की मौजूदगी की आशंका के सुराग मिले।आतंकी संगठन IS ने देश में भयानक हमले की खूंखार साजिश रची थी। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि 60 IS ऑपरेटिव्स देशभर में सक्रिय हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख