ताज़ा खबरें
क्या प्रधानमंत्री हैं सहमत - सार्वजनिक बहस के आमंत्रण पर राहुल गांधी
आंध्र प्रदेश में बीजेपी का मतलब है बाबू, जगन और पवन: राहुल गांधी
75 की उम्र के बाद भी मोदी ही संभालेंगे देश की कमान : अमित शाह
पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर सीएम रेवंत रेड्डी ने उठाए सवाल

पर्थ: पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिये ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने दूसरा अभ्यास मैच भी अपने नाम कर लिया। पर्थ में खेले गए दूसरे मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 64 रनों से हरा दिया। हालांकि पहले मैच में कमाल करने वाले धोनी, कोहली और धवन इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को जीत के लिए 250 रन का लक्ष्य दिया। ड्र्यू पोर्टर (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया 249 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 185 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम ने संभलकर शुरुआत की, लेकिन बाद में लगातार विकेट गंवाए। उमेश यादव (29 रन, एक विकेट) ने बोस्तितो (13) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई, जबकि अश्विन (32 रन, दो विकेट) ने डॉर्सी शॉर्ट (10) का विकेट लिया। वहीं अक्षर पटेल (29 रन, दो विकेट), जडेजा (38 रन, दो विकेट) और ऋषि धवन (28 रन, दो विकेट) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में शामिल किए गए मनीष पांडे ने मध्य क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 58 रन बनाए। पांडे ने जडेजा (25 गेंद, 26 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 60 रन और कप्तान धोनी के साथ भी 40 रन की साझेदारी की। पहले मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित ने 82 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की दमदार पारी खेली। वहीं रहाणे ने 53 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। जबकि पहले अभ्यास मैच में शानदार खेल दिखाने वाले शिखर धवन (04 रन), धोनी (35 गेंद, 15 रन) और टेस्ट कैप्टन विराट कोहली (07 रन) वनडे में फेल हो गये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख