ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार में विधायकों के वेतन और भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी मिल गई है। गुरुवार को इससे संबंधित विधेयक विधानसभा में पेश किया जाएगा। प्रदेश में विधायकों के वेतन-भत्तों में छह साल बाद बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में बुधवार को हुई मंत्रीपरिषद की बैठक में विधायकों के वेतन और भत्ते बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रस्ताव के मुताबिक बिल पास होने के बाद विधायक का कुल वेतन और भत्ता 71,000 से बढ़ाकर 1.10 लाख रुपये हो जाएगा। जबकि मुख्यमंत्री का वेतन एवं भत्ता 1.43 लाख रुपये से बढ़कर दो लोख रुपये हो जाएगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष का वेतन-भत्ता 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.85 लाख रुपये करने का प्रावधान है। प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने बताया कि विधायकों का वेतन-भत्ता वृद्धि बिल को गुरुवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

जहां इसके सर्वसम्मति से पारित होने की उम्मीद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख