ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता भारतीय टीम का एलान कर दिया है। दरअसल, आईसीसी के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का एलान किया जाना है। ऐसे में आज बीसीसीआई ने सोच-विचार के बाद टीम इंडिया का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है। टीम में केएल राहुल और ईशान किशन से दिग्गज को जगह नहीं दी गई है।

पंत के साथ सैमसन होंगे दूसरे विकेटकीपर

वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को जगह दी गई है। चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है, तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद सिराज भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। दरअसल, कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम में सिराज को बाहर रखा था। लेकिन बीसीसीआई ने सिराज को टीम में शामिल किया है। टीम में हार्दिक के अलावा शिवम दुबे भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।

ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज शामिल हैं।

कोहली भी टीम में

कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। लेकिन चयनकर्ताओं ने कोहली पर विश्वास दिखाया है। बता दें कि आईपीएल 2024 में कोहली लगातार रन बना रहे हैं और 500 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2024 में कोहली का स्ट्राइक रेट 147.49 का रहा है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव, युजवेंद्र चहल, जसपीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख