ताज़ा खबरें
केजरीवाल ने चीन से जमीन वापस लेने समेत देश को दी दस गारंटी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलेगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। बिहार में कानून का राज है और आगे भी रहेगा। पटेल नगर में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध की घटनाएं राज्य व राज्य के बाहर भी हो रही है। छिटपुट घटनाओं को समेकित कर प्रस्तुत करने से लोगों को परेशानी हो रही है। घटनाएं अलग तरह की दिखती हैं। सरकार विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी ली जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। घटना के तुरंत बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है और अपराधी पकड़े जा रहे हैं। दोषियों को हरसंभव दण्ड दिलाने की कोशिश हो रही है। दरभंगा के इंजीनियर हत्याकांड को लॉजिकल एंड तक पहुंचाया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग छोटी-मोटी घटनाओं को जोड़कर बताते हैं।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत अंतिम जीत नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी आगे और भी लड़ाइयां बाकी हैं, जिसके लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। पटना में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में 21 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सात प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि पार्टी अन्य राज्यों में भी गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलों को एक करेगी। समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने की दिशा में वे खुद पहल करेंगे। लालू ने एक बार फिर जाति आधारित जनगणना की रपट जारी नहीं करने पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवालिया लहजे में कहा, 'जातिगत जनगणना का सच क्या है? क्यों केंद्रीय योजनाओं में कटौती की जा रही है?'

पटना: भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने डीडीसीए मुद्दे को लेकर पार्टी से अपने निलंबन का विरोध करते हुए अपनी बात रखने के लिए प्रधानमंत्री से समय दिए जाने की मांग की है। आजाद ने साथ ही कहा कि अगर भाजपा उन्हें पार्टी से निष्कासित करती है तो दरभंगा सीट के खाली होने की स्थिति में इसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भाग्य आजमाएंगे और अरुण जेटली को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे। कीर्ति ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें अभी भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि क्रिकेट से जुड़ी संस्था डीडीसीए में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर उनकी पार्टी ने उन्हें निलंबित क्यों कर दिया जबकि इस मामले का भाजपा से कोई सरोकार नहीं था। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान डीडीसीए मुद्दे के उठने और अपने निलंबन के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे कीर्ति ने कहा कि उन्हें जो कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था उसका जवाब उन्होंने दस घंटे के भीतर दे दिया था और उसमें मेरे द्वारा कभी भी पार्टी का अनुशासन तोड़ने को लेकर कोई ठोस बात नहीं कही गयी थी।

पटना: पटना शहर में आज (शनिवार) दिनदहाड़े एक आभूषण व्यवसायी की हत्या के बाद भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर प्रहार किया और राज्यपाल रामनाथ कोविंद से हस्तक्षेप की मांग की। अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी कहा कि विधानसभा में सीटों की संख्या के लिहाज से मजबूत लालू प्रसाद के प्रभाव में ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार सरकार में अपराधियों के खिलाफ कदम उठाने की इच्छा खत्म हो गई है। उन्होंने पटना शहर में आज एक आभूषण व्यवसायी की दिनदहाडे हत्या, गत 26 दिसंबर को दरभंगा जिले में दो अभियंताओं की हत्या तथा चिकित्सकों, अभियंताओं और व्यवसायियों से रंगदारी की मांग किए जाने की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ की वापसी की आशंका सही साबित हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख