ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: बरसों तक जोरदार वद्धि दर्ज करने के बाद एपल की बिक्री की वद्धि दर हाल में सबसे अधिक सुस्त रही लेकिन प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने रिकार्ड तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। एपल का मुनाफा 26 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान दो प्रतिशत बढ़ा जो पिछले साल की तिमाही में 18.4 अरब डालर था जबकि आय भी दो प्रतिशत बढ़कर 75.9 अरब डालर रही। तिमाही नतीजा उम्मीद के अनुरूप रहा कि आईफोन की ब्रिकी एपल की आय में दो तिहाई योगदान करने वाली - चरम पर पहुंच गई है और कंपनी को वद्धि के नए स्रोतों की तलाश करनी होगी। एपल के शेयरों में इस चिंता के बीच पिछले साल से 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने तिमाही नतीजे से जुड़े बयान में कहा, हमारी टीम ने एपल को विश्व के सबसे नवोन्मेषी उत्पादों और आईफोन, एपल वाच और एपल टीवी की रिकार्ड बिक्री के जरिए जबरदस्त मुनाफा दर्ज करने में मदद की। एपल ने इस दौरान एक अरब आईफोन, आईपैड, मैकिंटोश कंप्यूटर, आईपोड टच उपकरण, एपल टीवी और एपल वाच बेचे। समीक्षाधीन अवधि में एपल के आईफोन की बिक्री 7.48 इकाई रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में हुई 7.45 करोड़ इकाई के मुकाबले थोड़ी ही कम है और 2007 में पेश इस लोकप्रिय उपकरण की बिक्री की वद्धि दर इस अवधि में सबसे कम रही। बरसों तक जोरदार वद्धि दर्ज करने के बाद एपल की बिक्री की वद्धि दर हाल में सबसे अधिक सुस्त रही लेकिन प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने रिकार्ड तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। एपल का मुनाफा 26 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान दो प्रतिशत बढ़ा जो पिछले साल की तिमाही में 18.4 अरब डालर था जबकि आय भी दो प्रतिशत बढ़कर 75.9 अरब डालर रही। तिमाही नतीजा उम्मीद के अनुरूप रहा कि आईफोन की ब्रिकी - एपल की आय में दो तिहाई योगदान करने वाली - चरम पर पहुंच गई है और कंपनी को वद्धि के नए स्रोतों की तलाश करनी होगी। एपल के शेयरों में इस चिंता के बीच पिछले साल से 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने तिमाही नतीजे से जुड़े बयान में कहा, हमारी टीम ने एपल को विश्व के सबसे नवोन्मेषी उत्पादों और आईफोन, एपल वाच और एपल टीवी की रिकार्ड बिक्री के जरिए जबरदस्त मुनाफा दर्ज करने में मदद की। एपल ने इस दौरान एक अरब आईफोन, आईपैड, मैकिंटोश कंप्यूटर, आईपाॠड टच उपकरण, एपल टीवी और एपल वाच बेचे। समीक्षाधीन अवधि में एपल के आईफोन की बिक्री 7.48 इकाई रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में हुई 7.45 करोड़ इकाई के मुकाबले थोड़ी ही कम है और 2007 में पेश इस लोकप्रिय उपकरण की बिक्री की वद्धि दर इस अवधि में सबसे कम रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख