ताज़ा खबरें
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
'कानून का पालन किए बिना भूमि अधिग्रहण असंवैधानिक': सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल की जमानत अपवाद नहीं- गृहमंत्री की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट
छठे चरण में 180 दागी, 338 करोड़पतियों में सबसे अमीर नवीन जिंदल
बीजेपी वालों से गुज़ारिश है, घटना पर राजनीति न करें: स्वाति मालीवाल
शराब नीति केस में सीएम केजरीवाल को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट के संज्ञान में केस होने पर ईडी अरेस्ट नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों पर सिमट जाएगी:केजरीवाल

इंफाल: मणिपुर के थौबल जिले में सोमवार शाम को तीन लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए, जिसके बाद राज्य के पांच घाटी जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि हमलावर बंदूकधारियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। बंदूकधारी छद्मवेश में लिलोंग चिंगजाओ क्षेत्र में पहुंचे और स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग

हमले के बाद गुस्साए भीड़ ने तीन चारपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि कारें किसकी थीं। अधिकारियों ने बताया कि ताजा हिंसा के बाद थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया।

इंफाल/नई दिल्ली: मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में 2023 के आखिरी दिन हिंसा की घटनाएं देखी गईं। संदिग्ध उग्रवादियों ने पुलिस के काफिले पर शनिवार को दिन में घात लगाकर हमला किया और रात में पुलिस कमांडो के बैरक पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला किया।

आरपीजी हमले में चार पुलिस कमांडो घायल हो गए। शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले में एक कमांडो घायल हुआ था।

दो घटनाओं मे पांच पुलिस कमांडो घायल

सबसे पहले असम राइफल्स के "प्रमुख लोकेशन पॉइंट" के पास मोरेह में तैनात विशेष पुलिस कमांडो पर घात लगाकर हमला किया गया। शनिवार को हुए इस हमले में एक कमांडो घायल हो गया।

रात में 11.40 बजे हालात और बिगड़ गए, जब संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने एक पुलिस बैरक पर आरपीजी फायरिंग की। उन्होंने पुलिस कैंप की ओर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस कमांडो ने स्थिति संभाली और जवाबी फायरिंग की। सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी रात भर चली। हमले में चार कमांडो घायल हो गए।

इंफाल: मणिपुर के मोरेह में शनिवार (30 दिसंबर) दोपहर करीब 3:50 बजे अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को निशाना बनाया। बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच गोलीबारी हुई। मीडिया रिपोर्टस मे अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। चश्मदीदों ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को ले जा रहे वाहनों को उस समय निशाना बनाया, जब वे मोरेह से की लोकेशन प्वाइंट (केएलपी) की ओर बढ़ रहे थे।

एक अधिकारी ने कन्फर्म किया कि इम्फाल-मोरेह सड़क के एम चाहनौ गांव वाले सेक्शन को पार करते समय हमले में एक पुलिसकर्मी छर्रे लगने से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का 5 असम राइफल्स कैंप में इलाज किया जा रहा है।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू मोरेह प्रवेश द्वार और एम चाहनौ गांव के पास अंधाधुंध गोलीबारी जारी थी। सूत्रों के मुताबिक, मोरेह में दो घरों में भी आग लगा दी गई। बता दें कि मणिपुर पिछले करीब सात महीनों से जातीय हिंसा के जूझ रहा है।

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा मामले की जांच के लिए गठित जस्टिस गीता मित्तल समिति का कार्यकाल सुप्रीम कोर्ट ने छह महीने और बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में सार्वजनिक प्रार्थना स्थलों को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाने को कहा है। मणिपुर सरकार ने एक हलफनामा दायर किया था। ⁠इस हलफनामे में उल्लेख किया गया था कि जातीय हिंसा के बीच राज्य में प्रार्थना स्थलों में तोड़फोड़ की गई है। ⁠उन्हें नुकसान पहुंचाया गया और जला दिया गया है।

याचिकाकर्ताओं के वकील हुजैफा अहमदी से कोर्ट ने प्रभावित धार्मिक स्थलों की सूची मांगी है। ⁠अहमदी ने कहा कि ये आंकड़े उनके पास नहीं हैं। ⁠लेकिन अपनी अर्जी के साथ कुछ गिरजाघरों की तस्वीरें उन्होंने अदालत को दी है। इस पर अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार ने कहा कि कई मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। जब कोर्ट में बात हो तो सभी धर्म स्थलों की बात होनी चाहिए।

सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्रार्थना स्थलों के जीर्णोद्धार के मुद्दे पर विचार करते हुए कहा कि राज्य सरकार हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त किए गए धार्मिक स्थलों की पहचान करे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख