ताज़ा खबरें
'कानून का पालन किए बिना भूमि अधिग्रहण असंवैधानिक': सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल की जमानत अपवाद नहीं- गृहमंत्री की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट
छठे चरण में 180 दागी, 338 करोड़पतियों में सबसे अमीर नवीन जिंदल
बीजेपी वालों से गुज़ारिश है, घटना पर राजनीति न करें: स्वाति मालीवाल
शराब नीति केस में सीएम केजरीवाल को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट के संज्ञान में केस होने पर ईडी अरेस्ट नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों पर सिमट जाएगी:केजरीवाल

नई दिल्ली: अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा था कि उन्हें अपनी धार्मिक पहचान बताने में 'डर' लगता है। टीवी चैनल से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, ‘आज मुझे सार्वजनिक तौर पर यह कहते हुए डर लगता है कि मैं हिंदू हूं।’ इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘कम ऑन अनुपम, मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। सिर्फ संघ टाइप का हिंदू नहीं हूं।’ थरूर के इस ट्वीट के बाद अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया, '‘कम ऑन शशि, मैंने नहीं सोचा था कि तुम मेरे बयान का गलत मतलब निकालोगे और कांग्रेसी चमचे की तरह बर्ताव करोगे।’ अनुपम खेर और शशि थरूर के बीच यह विवाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा भारत सरकार की ओर से अनुपम खेर को पद्म भूषण अवार्ड दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार से निकटता के चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया है। इस पर खेर का कहना है कि वह ऐसे लोगों की परवाह नहीं करते। ट्विटर पर लोगों ने पाया कि 2010 में खेर ने एक ट्वीट कर पद्म पुरस्कारों की आलोचना करते हुए कहा था कि उनमें विश्वसनीयता नहीं है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे उन पर दया आती है जो सोचते हैं कि मुझे भाजपा ने पुरस्कृत किया है। मेरी आलोचना होती रही क्योंकि जिन्हें नहीं मिला है उनकी इस तरह की प्रवृत्ति होती है, जबकि विजेता के पास ऐसी प्रवृत्ति नहीं होती।’ जम्मू-कश्मीर से कांग्रेस नेता सलमान निजामी के एक खुले खत पर प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए कहे जाने पर उन्होंने जोर से जवाब दिया, ‘कौन है वह?’ लोग अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए मेरी आलोचना कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि निजामी के पत्र का लिंक ट्वीट करने वाले गुलाम नबी आजाद एक अच्छे दोस्त हैं। खेर ने कहा, ‘आजाद एक बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं आश्चर्यचकित हूं। उन्होंने महज कांग्रेस आलाकमान को खुश करने के लिए मेरी आलोचना की।’

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस जीएसटी कानून की जरूरत को समझेगी और उसे संसद के बजट सत्र में राज्यसभा में इसे पारित कराने में मदद करनी चाहिए। संसद का बजट सत्र अगले महीने शुरू होगा।गौरतलब है कि सरकार अब बजट सत्र में इस विधयक को पारित करवाना चाहती है लिहाज़ा इसका श्रेय कांग्रेस को दे रही है। जब कांग्रेस इस बिल को संसद में लाई थी, तब भाजपा के विरोध के चलते ये बिल पास नहीं हो सका था।  बहरहाल अरुण जेटली ने कहा, 'जीएसटी यूपीए का महत्वपूर्ण सुधार है। यदि इसे तैयार करने का श्रेय किसी को देना हो तो यह मैं उन्हीं को दूंगा। अब, यदि लेखक ही अपनी पटकथा के खिलाफ हो जाए तो मैं क्या कर सकता हूं.. मैं उनके पास गया हूं, मैंने उनसे बात की।

नई दिल्ली: भारत-पाक शांति वार्ता को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि पठानकोट में आतंकी हमले ने शांति वार्ता को बिगाड़ दिया। नवाज शरीफ ने कहा कि पठानकोट हमले ने भारत के साथ वार्ता पर असर डाला है। इससे पहले, भारत से बातचीत आगे बढ़ रही थी। गौरतलब है कि पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक संवाद अधर में है। इस हमले के बाद पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता को टाल दिया गया था। इसके बाद भारत ने इस्लामाबाद से जैश-ए-मोहम्मद और आतंकी सरगना मसूद अजहर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, पाकिस्‍तान की ओर से अभी तक इस हमले के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शनिवार को राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अपर्ति की। इस अवसर पर तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु समेत कई गणमान्य लोगों ने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान राजघाट पर बापू के प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' भी बज रहा था। इससे पूर्व पीएम मोदी ने ट्वीट करके बापू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उनको शत् शत् नमन। साथ ही उन्होंने देशवासियों से सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए बलिदान होने वाली शख्सियतों को नमन करने की अपील की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख