ताज़ा खबरें
मुंबई में आंधी-तूफान से तबाही, होर्डिंग गिरने से 8 की मौत, 59 घायल
पीएम झूठे दावे कर महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करें:ममता
हेमंत पर आरोप गंभीर हैं, ईडी को सुने बिना आदेश नहीं: सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

पुरी: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना पुरी जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित किया। पुरी के गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव और लगभग 90 मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं हजारों भक्तों की मौजूदगी में सीएम पटनायक ने श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प का विधि विधान के साथ उद्घाटन किया।

सीएम पटनायक और पुरी राजा गजपति दिव्यसिंघ देब ने इस परियोजना को लोगों को समर्पित करने के लिए परिक्रमा पट्टिका के सामने नारियल फोड़े। दिब्यसिंघा देब परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन से पहले 'महायज्ञ' स्थल पर पहुंचे। उन्होंने यज्ञ का समापन करने के लिए 'पूर्णाहुति' दी। पूर्णाहुति के साथ ओडिशा के तीर्थ शहर पुरी में श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प के उद्घाटन समारोह के पूर्ववर्ती 'महा यज्ञ' के लिए मंडल पूजन अनुष्ठान बुधवार को समाप्त हो गया।

राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज आज बंद रहे। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने समारोह में शामिल होने के लिए देशभर के 90 धार्मिक मंदिरों और संस्थानों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था।

पुरी (ओडिशा): श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने 12वीं सदी के इस धार्मिक स्थल में निकर, फटी जींस, स्कर्ट और बिना आस्तीन वाले कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश करने पर रोक लगा दी और उनके लिए ‘ड्रेस कोड' अनिवार्य कर दिया है। उसने नव वर्ष से मंदिर परिसर में गुटखा और पान खाने तथा प्लास्टिक और पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर भी पूर्ण रोक लगा दी है।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए ‘‘शालीन वस्त्र'' पहनने होंगे। हाफ पैंट, निकर, फटी जींस, स्कर्ट और बिना आस्तीन के कपड़े पहनने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस से इन पाबंदियों को लागू करने के लिए कहा था

इस नियम के लागू होने से 2024 के पहले दिन मंदिर आ रहे पुरुष श्रद्धालुओं को धोती और तौलिया पहने हुए देखा गया और महिलाएं साड़ी या सलवार कमीज में नजर आईं। एसजेटीए ने पहले इस संबंध में एक आदेश जारी किया था और पुलिस से इन पाबंदियों को लागू करने के लिए कहा था।

भुवनेश्वर: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एवं कर्ली टेल्स की संस्थापक कामिया जानी के श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने को लेकर हुआ विवाद शनिवार को और बढ़ गया। विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इसको लेकर निशाना साधा और एक स्थानीय सांस्कृतिक संगठन ने भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए यहां विरोध प्रदर्शन किया। मंदिर में जानी के प्रवेश को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मुद्दा बनाए जाने के बाद, पिछले तीन दिनों से यह विवाद गरमाया हुआ है और जानी पर "गोमांस को बढ़ावा देने" का आरोप लगाया।

मामला बना राजनीतिक मुद्दा

बीजेपी ने नौकरशाह से नेता बने बीजू जनता दल (बीजद) के वीके पांडियन पर जानी को मंदिर में प्रवेश देने के लिए मदद करने और मंदिर पर एक फिल्म बनाने की अनुमति देने का आरोप लगाया, जिसके बाद यह मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया।

नई दिल्‍ली: आयकर विभाग (आईटी) ने ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ कर चोरी के आरोप में शुक्रवार को तीसरे दिन भी छापेमारी जारी है। ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की तलाशी में अबतक 290 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई है.।इन आयकर छापों में भारत की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी की आशंका है. कल से तीन राज्यों में छापों के दौरान अब तक 290 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।

सूत्रों ने कहा कि ये राशि बढ़ेगी, क्योंकि अभी और नकदी की बाकी है और अधिकारियों को और भी स्थानों के बारे में खुफिया जानकारी मिली है, जहां नकदी छिपाई गई है।

9 लॉकरों की जांच अभी बाकी

आयकर विभाग ने राज्य, झारखंड और पश्चिम बंगाल में ओडिशा स्थित डिस्टिलरी के कार्यालयों पर छापा मारा। कर विभाग के सूत्रों ने बताया कि तीनों स्थानों के सात कमरों और नौ लॉकरों की जांच की जानी बाकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख