ताज़ा खबरें
मुंबई में आंधी-तूफान से तबाही, होर्डिंग गिरने से 8 की मौत, 59 घायल
पीएम झूठे दावे कर महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करें:ममता
हेमंत पर आरोप गंभीर हैं, ईडी को सुने बिना आदेश नहीं: सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 14 मई को एक बार फिर सूबे का दौरा करेंगे।

महाराजगंज-बांसगांव में करेंगे जनसभा को संबोधित

इस दौरान वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में महाराजगंज और बांसगांव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को दोपहर 12 बजे महराजगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में वहीं, दोपहर 3.00 बजे बांसगांव लोकसभा में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके पहले, 12 मई को कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बाराबंकी सदर में जनसभा करेंगे।

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में सीटों के तालमेल के तहत सूबे की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इसमें छह प्रत्याशियों के नाम है। इस सूची में यूपी की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है।

बसपा ने जारी की एक और लिस्ट

गुरुवार को जारी लिस्ट में बसपा ने कुशीनगर और देवरिया सीट से प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। बसपा ने देवरिया सीट से संदेश यादव को टिकट दिया है। जबकि कुशीनगर सीट से शुभ नारायण चौहान को मैदान में उतारा है।

बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में है। इससे पहले दो मई को बसपा ने कैसरगंज, डुमरियागंज, गोंडा, संत कबीरनगर, बाराबंकी और आजमगढ़ सीट से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। इसके साथ ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार के नाम का एलान किया था। बसपा ने कैसरगंज सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए नरेंद्र पाण्डेय को उतारा है। आजमगढ़ में प्रत्याशी बदलकर मशहूद अहमद को उम्मीदवार घोषित किया है।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक पद से बर्खास्त किए जाने के बाद आकाश आनंद ने पार्टी प्रमुख मायावती को बहुजन समाज के लिए रोल मॉडल बताया। साथ ही कहा कि वह भीम मिशन और अपने समाज के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।

पद से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया

बसपा के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। बसपा नेता और पार्टी प्रमुख मायावती के फैसले के बाद आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

अपनी पहली टिप्पणी में आनंद ने लिखा, बसपा प्रमुख मायावती आप पूरे बहुजन समाज के लिए आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।

बछरावां: कांग्रेस की परंपरागत सीटों अमेठी और रायबरेली की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी ने संभाल ली है। इसी क्रम में उन्होंने रायबरेली में प्रचार भी शुरू कर दिया और सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने बुधवार को रायबरेली के बछरावां में राहुल गांधी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। रैली के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी की पूरी मशीनरी राहुल गांधी के खिलाफ झूठ फैलाने के काम में लगी हुई है।

'बीजेपी जनता को गुमराह कर रही''

प्रियंका ने कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है,बीजेपी राज में महंगाई बढ़ी है। हमारी सरकार आने पर आशा वर्कर्स से लेकर मनरेगा के कर्मचारियों के वेतन को दोगुना किया जाएगा। चुनाव के पहले 200 रुपए सिलेंडर का दाम घटा करके यह लोग लॉलीपॉप दे रहे हैं। हमारी मां ने राहुल को आपके पास भेजा है.रायबरेली को 2 सांसद मिलने वाले हैं, राहुल को जिताएं, वो तो आपके सांसद होंगे ही, मैं भी यहां के लिए काम करूंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख