ताज़ा खबरें
शराब नीति केस में सीएम केजरीवाल को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट के संज्ञान में केस होने पर ईडी अरेस्ट नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों पर सिमट जाएगी:केजरीवाल
किसानों आंदोलन 90 दिन से जारी, प्रदर्शन के चलते रोज 69 ट्रेनें रद्द
सीएए के तहत 14 लोगों को दिए गए नागरिकता प्रमाण पत्र: मंत्रालय

लुधियाना: स्वाइन फ्लू से यहां क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही एच1एन1 वायरस से शहर में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। डॉक्टर रमेश ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में भर्ती एक महिला में एच1एन1 के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 65 हो गई है।

लुधियाना: दो अज्ञात हमलावरों ने यहां नए किदवई नगर पार्क में उस मैदान पर आज (सोमवार) गोलीबारी की जहां आरएसएस शाखा की सभा आयोजित किए जाने की योजना थी। मैदान खाली होने के कारण इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि आरएसएस स्वयंसेवकों की सभा से पहले मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने शाखा मैदान में गोलीबारी की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने ‘मंकी कैप’ पहन रखी थी और इसलिए उनकी पहचान नहीं हो सकती। पुलिस उपायुक्त नरिंदर भार्गव ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। आरएसएस स्वयंसेवकों की सभा अभी शुरू नहीं हुई थी इसलिए इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद आज (शुक्रवार) कांग्रेस में शामिल हो गए। सूत्रों ने बताया कि पूर्व अकाली नेता और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के बीच व्यस्त बातचीत हुई। इसके बाद मनप्रीत बादल की पार्टी पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब को कांग्रेस में शामिल करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि यहां राहुल के आवास पर बादल और कांग्रेस उपाध्यक्ष के बीच बैठक के दौरान यह विलय किया गया। इस बैठक में सिंह और एआईसीसी महासचिव शकील अहमद भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। मनप्रीत बादल ने 2014 के आम चुनावों में कांग्रेस की टिकट पर अपनी भाभी एवं अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ बठिंडा से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी।

मुक्तसर: पंजाब में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के अभियान की शुरआत करते हुए दल के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अकाली दल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए दोनों के बीच आपस में सांठगांठ होने का आरोप लगाया। उन्होंने ‘भ्रष्टाचार, नशाखोरी, किसानों की आत्महत्या’ को रोकने और राज्य को फिर से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पिछले दस वर्षों के ‘कुशासन’ के लिए वह बादल परिवार के खिलाफ एक जांच आयोग गठित करेगी और उनको जेल भेजेगी। केजरीवाल ने कहा, ‘कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच आपस में सांठगांठ है। उनका लोगों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख