ताज़ा खबरें
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां
सरदार पटेल का व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा: पीएम मोदी

अमृतसर: दिल्ली में 1993 के बम विस्फोट मामले में दोषी करार दिए गए खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी देवेंदर पाल सिंह भुल्लर को शनिवार को 21 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया गया। भुल्लर को 1993 के विस्फोट मामले में दोषी करार दिया गया था। इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 31 लोग घायल हो गए थे। हमले में बचे लोगों में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एमएस बिट्टा भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौत की सजा बदले जाने के बाद से भुल्लर उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसे 25 अगस्त, 2001 को टाडा अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। भुल्लर शनिवार को जब जेल से बाहर निकला, तो उसकी पत्नी नवनीत कौर और दूसरे रिश्तेदार बाहर मौजूद थे। उसे पिछले साल जून में दिल्ली की तिहाड़ जेल से अमृतसर केंद्रीय कारागार भेजा गया था।

चंडीगढ़: पंजाब के मुक्तसर जिले में एक दलित महिला को घसीटनें, अगवा करने तथा उससे कथित तौर पर बलात्कार करने के करीब एक महीने के बाद आरोपी युवक ने जिले की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि आरोपी युवक ने कल मुक्तसर में एक अदालत में आत्म समर्पण कर दिया और उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है। दलित महिला को आरोपी ने मुक्तसर के मलौत में एक कंप्यूटर केंद्र में से घसीट कर बाहर निकाला था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि 25 मार्च को दिन दहाड़े आरोपी करीब 20-22 वर्ष की महिला को जबरन दफ्तर से घसीटकर बाहर निकाल रहा है। महिला कथित अपहरणकर्ता से खुद को छुड़ाने का प्रयास कर रही है। आरोपी की पहचान करीब 25 वर्षीय गुरिंदर के तौर पर हुई है। महिला का अपहरण करने के बाद, मुल्जिम उसे मुक्तसर जिले के टापा खेड़ा गांव में ले गया और कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। एसएसपी ने कहा कि घटना तकरीबन पांच दिन बाद महिला ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।

चंडीगढ़: पंजाब के मुक्तसर जिले में एक दलित महिला को घसीटनें, अगवा करने तथा उससे कथित तौर पर बलात्कार करने के करीब एक महीने के बाद आरोपी युवक ने जिले की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि 25 मार्च को दिन दहाड़े आरोपी करीब 20-22 वर्ष की महिला को जबरन दफ्तर से घसीटकर बाहर निकाल रहा है। महिला कथित अपहरणकर्ता से खुद को छुड़ाने का प्रयास कर रही है। आरोपी की पहचान करीब 25 वर्षीय गुरिंदर के तौर पर हुई है। महिला का अपहरण करने के बाद, मुल्जिम उसे मुक्तसर जिले के टापा खेड़ा गांव में ले गया और कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। एसएसपी ने कहा कि घटना तकरीबन 5 दिन बाद महिला ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि आरोपी युवक ने शुक्रवार को मुक्तसर में एक अदालत में आत्म समर्पण कर दिया और उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है।

बठिंडा (पंजाब): पंजाब के बठिंडा जिले के एक व्यक्ति ने अपनी आठ महीने की बच्ची के साथ हुए कथित बलात्कार का बदला लेने के लिए 17 वर्षीय आरोपी के दोनों हाथ काट दिए। पुलिस ने बताया कि बच्ची के साथ अप्रैल, 2014 में बलात्कार हुआ था। पीड़िता और आरोपी दोनों कोटली अब्लु गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया, बठिंडा जिला अदालत में मंगलवार की सुनवायी के बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी को अपनी बाइक पर साथ चलने को कहा, ताकि वे वापस जाते हुए रास्ते में समझौते की बात कर सकें। पुलिस ने बताया कि जब दोनों झुम्बा गांव पहुंचे तो पीड़िता के पिता ने किशोर को कथित रूप से पेड़ से बांध दिया और उसकी दोनों कलाइयां काट दीं। उसने किशोर को और भी जख्म दिए। पुलिस ने बताया कि किशोर को भटिंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख