ताज़ा खबरें
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां
सरदार पटेल का व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा: पीएम मोदी

पठानकोट: एक आईएसआई अफसर समेत पाकिस्तान का जांच दल बुलेट प्रूफ गाड़ियों में अमृतसर से पठानकोट रवाना हो गया है। यहां जनवरी में हुए आतंकी हमले में सात जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान के जांच दल के पठानकोट जाने को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस के कार्यकर्ता आज पठानकोट में काले झंडे प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी रास्ता बंद करके प्रदर्शन की धमकी दी है। इसके लिए एयरबेस में सफेद, लाल और पीले रंग के शामियाने लगाए गए हैं ताकि संवेदनशील इलाकों को ढंका जा सके। सोमवार को टीम ने एनआईए के अधिकारियों से मुलाकात की थी। एनआईए के अधिकारियों ने मुलाकात में जांच में इकट्ठा सबूतों को पाकिस्तानी टीम के सामने पेश किया। ख़बर यह भी है कि भारत सरकार पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर की आवाज के नमूने मांग सकती है। न वहीं पाक जांच टीम के पठानकोट पहुंचने के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

नई दिल्ली: एनआईए ने पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है, जिनमें पंजाब पुलिस के अधीक्षक सलविंदर सिंह शामिल हैं। इन लोगों को पूछताछ के लिए तलब करने का कारण है कि पाकिस्तान की ओर से अनुरोध पत्र दिए जाने की अभी तक प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि उनके साथ कानूनी रूप से साक्ष्य साझा किए जा सकें। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने बताया कि सलविंदर सिंह, उसके जौहरी मित्र राजेश वर्मा तथा रसोइये मदन गोपाल को नियमित पूछताछ के लिए तलब किया गया है, क्योंकि एजेंसी 27 मार्च को पाकिस्तान से विशेष जांच दल (एसआईटी) से होने वाली मुलाकात की तैयारियों में जुटी है। अधिकारियों ने कहा कि यह एक नियमित जांच है, क्योंकि मामले में आरोपपत्र दाखिल करने से पहले कुछ औपचारिकाओं को पूरा किया जाएगा। एनआईए ने तीनों की झूठ पकडने वाली मशीन से जांच की है तथा उन्हें क्लीन चिट दी है। इन तीनों का कथित रूप से जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने 31 दिसंबर एवं एक जनवरी के बीच की रात में अपहरण कर लिया था। इन्हीं आतंकवादियों ने एक जनवरी की सुबह पठानकोट हवाई अड्डे पर भीषण हमला बोल दिया।

अटारी: भारत और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों ने अटारी की वाघा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होली मनाई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक (पंजाब सीमा) सुमेर सिंह ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों और पाकिस्तान रेंजर्स ने शून्य रेखा (संयुक्त जांच चौकी) पर फूलों से होली खेली। सुमेर सिंह ने कहा कि बीएसएफ के जवान शून्य रेखा पर गए और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान उन्हें होली की शुभकामनाएं देने आगे आए। उन्होंने ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के इतिहास में 'पहली बार' है जब दोनों बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक-दूसरे के साथ होली खेली और 'एक नए मिसाल' की स्थापना की। दोनों बलों के जवानों ने एक-दूसरे को मिठाइयां भी दीं और एक-दूसरे से हाथ मिलाए।

चंडीगढ़: सतलज-यमुना लिंक नहर को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद गहराने लगा है। पंजाब विधानसभा में बिल पास होने के बाद अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं में नहर को मिट्टी से पाटने की होड़ मच गयी है, वहीं हरियाणा विधानसभा में भी इस मुद्दे पर विपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरा। पंजाब की सतलज नदी का पानी हरियाणा तक पहुंचाने के लिए लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च करके बनी नहर में मिट्टी भरने का काम कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अकाली दल सरकार की नीयत ख़ोटी है इसलिए मैंने ऐलान किया है कि जो जितनी ज़मीन के मालिक हैं वो उस पर क़ब्ज़ा कर लें, पंजाब के लोग इकट्ठा होकर इस नहर को बराबर कर दें ताकि जो बिल पास हुआ है उसको हम लोग ख़ुद ही लागू कर लें। नहर की ज़मीन किसानों को लौटाने के पंजाब विधानसभा के फैसले पर अभी तक राज्यपाल ने अपनी मुहर नहीं लगाई है। लेकिन बादल सरकार ने हरियाणा सरकार को नहर पर खर्च हुई रकम लौटने की तैयारी कर ली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख