मुक्तसर: पंजाब में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के अभियान की शुरआत करते हुए दल के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अकाली दल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए दोनों के बीच आपस में सांठगांठ होने का आरोप लगाया। उन्होंने ‘भ्रष्टाचार, नशाखोरी, किसानों की आत्महत्या’ को रोकने और राज्य को फिर से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पिछले दस वर्षों के ‘कुशासन’ के लिए वह बादल परिवार के खिलाफ एक जांच आयोग गठित करेगी और उनको जेल भेजेगी। केजरीवाल ने कहा, ‘कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच आपस में सांठगांठ है। उनका लोगों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।
वे लोग सिर्फ सत्ता चाहते हैं। पहले अमरिंदर सिंह और उसके बाद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल यह क्रम जारी है।’