ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

मुंबई: अभिनेता सनी देओल का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान उनका बहुत सम्मान करते हैं और चर्चित टीवी शो 'बिग बॉस' पर आगामी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' के प्रचार के दौरान दोनों ने बहुत आनंद उठाया। सनी अपनी फिल्म के प्रचार के लिए सलमान की मेजबानी वाले इस शो में गए थे। सनी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, 'यह बहुत अच्छा अनुभव था... बहुत मजा किया। सलमान और मैं एक दूसरे को बहुत समय से जानते हैं, हम साथी हैं और हमने साथ में एक फिल्म भी की है। हमारे बीच अलग तरह का समीकरण है। वह मेरा बहुत सम्मान करते हैं। हमने एक दूसरे के बारे में बात की।' शो की शूटिंग में देरी को लेकर नाराज होने की खबरों पर, 58 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि हमने बातचीत की।

मुंबई: एयरलिफ्ट पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि यह देश के बारे में नहीं बल्कि लोगों को बचाने के मिशन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि वे फिल्मों में देश की बुराई पसंद नहीं करते हैं। एयरलिफ्ट 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। इराक कुवैत युद्ध पर बनी है फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' इराक-कुवैत के बीच 1990 में हुए युद्ध के दौरान वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित बचाने के मिशन पर बनी है। 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार के साथ 'द लंच बॉक्स' से चर्चित हुईं निमरत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई है।

 

नई दिल्ली: अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा है कि उनके कपूर खानदान की साख जगजाहिर है और उन्हें किसी और के पैसों की जरूरत नहीं है। वरिष्ठ अभिनेता का यह बयान ऐसे समय आया है, जब उनकी बेटी करिश्मा कपूर पर उनके पति संजय कपूर ने पैसे के लिए शादी करने और बाद में धोखा देने का आरोप लगाया है। संजय के वकीलों की ओर से मुंबई के बांद्रा कोर्ट में शुक्रवार को तलाक की एक अर्जी दी गई जिसमें ये आरोप लगाए गए। आरोपों को नकारते हुए रणधीर ने बताया, हर कोई हमारी विश्वसनीयता से वाकिफ है। हम कपूर हैं। हमें किसी के पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। हम न केवल पैसे से बल्कि प्रतिभा से भी संपन्न हैं, जो हमारी बाकी जिंदगी में हमें सहारा दे सकता है। करिश्मा और संजय के बीच पिछले कई वर्षों से कानूनी विवाद चल रहा है। संजय दिल्ली के व्यवसायी हैं जिनकी करिश्मा से 2003 में शादी हुई थी।

मेरठ: अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। मेरठ की एक स्थानीय अदालत ने दोनों अभिनेताओं के खिलाफ हिंदू महासभा की ओर से दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक महासभा ने कोर्ट में दी शिकायत में कहा है कि 20 दिसम्बर को प्रसारित एक टेलीविजन कार्यक्रम में काली मां के मंदिर में दोनों अभिनेताओं को जूते पहने दिखाया गया है। इसकी शिकायत इस शो को प्रसारित करने वाले कलर्स चैनल से भी की गई थी। बावजूद इसके टीवी चैनल ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मेरठ के स्पेशल सीजेएम की अदालत में शिकायत दी गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख