ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

नई दिल्ली: बॉलीवुड की ‘दबंग’ अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा ने समुद्र में गोते लगाते हुए स्टारफिश के साथ एक सेल्फी को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया। इंस्टाग्राम पर ‘असलीसोना’ नाम के खाते की मालकिन सोनाक्षी ने ग्रेट बैरियर रीफ के पास गोते लगाते हुए अपनी चार तस्वीरें साझा की हैं जिनमें से दो में वह स्टारफिश के साथ सेल्फी लेते नजर आ रही हैं। सोनाक्षी ने लिखा है, ‘गहरे पानी में स्टारफिश के साथ सेल्फी।’ हाल ही में सोनाक्षी ने ‘इश्कोहॉलिक’ गाने का वीडियो भी जारी किया था।

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को हिंदी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को अच्छे मनोरंजन वाली लेकिन तथ्यों के हिसाब से अधूरी फिल्म बताया जो 1990 में कुवैत से बड़ी संख्या में भारतीयों को बचाने के घटनाक्रम पर आधारित है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि यह एक फिल्म है और फिल्मों में अकसर वास्तविक घटनाक्रमों, तथ्यों के मामले में आजादी ली जाती है। इस फिल्म विशेष में भी 1990 में कुवैत में वास्तव में जो हुआ, उसके घटनाक्रम को चित्रित करने में कलात्मक स्वतंत्रता ली गयी है। उन्होंने कहा कि जिन्हें 1990 का यह घटनाक्रम याद होगा, उन्हें विदेश मंत्रालय की अग्रसक्रिय भूमिका भी याद होगी। स्वरूप ने कहा कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल को बगदाद और कुवैत भेजा गया था और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और कुछ अन्य सरकारी विभागों के साथ जबरदस्त समन्वय किया गया था।

मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने असल जीवन से प्रेरित हंसल मेहता की आगामी फिल्म 'अलीगढ़' की तारीफ करते हुए कहा है कि यह आज के समय की 'एक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म' है। फिल्म प्रोफेसर रामचंद्र सिरस की बहुचर्चित कहानी पर आधारित है जिन्हें उनके यौन रूझान की वजह से नौकरी से निलंबित कर दिया गया था। जौहर ने फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत करने के बाद ट्वीट किया, 'अलीगढ़ असाधारण, मार्मिक, प्रासंगिक और अपने समय की एक महत्वपूर्ण फिल्म है।' फिल्म ‘अलीगढ़’ में अभिनेता मनोज बाजपेयी प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं और राजकुमार राव पत्रकार के किरदार में दिखेंगे। जौहर ने कहा कि इसे हर किसी को जरूर देखना चाहिए।

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। अक्षय ने यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। अक्षय ने लिखा, ‘‘अभी-अभी जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरलिफ्ट को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली युवा और प्रगतिशील टीम का धन्यवाद।’’ इराकी हमले के समय कुवैत में रहने वाले भारतीयों को सुरक्षित निकालने के मुद्दे पर आधारित यह फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों एवं प्रशंसकों की ओर से सराहना मिल रही है। ‘एयरलिफ्ट’ में अक्षय की सह कलाकार निमरत कौर ने अक्षय की पोस्ट को दोबारा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘बेहद शानदार और उम्मीद है कि इसके बाद और भी राज्य ऐसा करें। ’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख