ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म ‘टीन’ इस वर्ष 20 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण सुजॉय घोष ने किया है। रिभु दासगुप्ता निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं। बच्चन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म में विशेष भूमिका में होंगी। विद्या ने इससे पहले फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा असिन थोट्टूमकल और माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा पहले ईसाई रीति रिवाज और फिर हिन्दू रीति रिवाजों से परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों की शादी दिल्ली स्थित एक रिसॉर्ट होटल। कैथलिक स्टाइल में हुई शादी सुबह करीब 11 बजे हुई। इस दौरान 'गजनी' फिल्म की 30 वर्षीय अदाकारा एक सफेद गाउन पहने हुए थीं, जबकि राहुल ने एक काला सूट पहना था। इस मौके पर असिन और राहुल के करीबी दोस्त सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मौजूद थे। राहुल के एक करीबी रिश्तेदार ने बताया, 'यह एक सुंदर शादी थी। हर कोई शानदार नजर आ रहा था। अक्षय मौजूद थे। यह असिन का विचार था कि शादी कैथोलिक रस्मों रिवाज से हो। हम सब बहुत खुश हैं।'

नई दिल्ली: फिल्म 'चॉक एन डस्टर' में नकारात्मक भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता जल्द ही 'सेक्स वर्कर' के किरदार में नजर आएंगी। दिव्या का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया और यह उनके लिए मजेदार होगा। दिव्या शीघ्र ही कोलकाता के रेड लाइट इलाके सोनागाछी की वेश्याओं के बच्चों पर बने वृत्तचित्र 'बॉर्न इनटू ब्रोथेल्स' पर बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसे 2004 का ऑस्कर मिला था। दिव्या ने बताया कि मैं अरूप दत्ता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में मुख्य किरदार निभाऊंगी। मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है। शूटिंग कोलकाता में कहानी से जुड़े इलाकों में होगी। फिल्म में मेरे साथ सपना पब्बी और सीमा विश्वास भी हैं।

मुंबई: गीतकार से अभिनेता बने पीयूष मिश्रा ने कहा है कि टीवी कॉमेडियन कीकू शारदा की गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हत्या है। अभिनेता सिकंदर खेर ने भी यही बात कही है। हाल ही में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल उतारने को लेकर शारदा को गिरफ्तार किया गया था और बाद में रिहा कर दिया गया। पीयूष मिश्रा ने 'तेरे बिन लादेन..डेड ऑर एलाइव' का ट्रेलर पेश किए जाने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, यह अराजकतावाद, मूखर्ता और अपमानजनक है...यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हत्या है। इस फिल्म में पीयूष मिश्रा के साथी कलाकार अभिनेता मनीष पॉल ने कहा कि हर किसी की अपनी खुद की कॉमेडी है...हमारा इरादा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है, लेकिन यदि उन्हें समस्या है, तो हम उस बारे में कुछ नहीं कर सकते।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख