ताज़ा खबरें
'कानून का पालन किए बिना भूमि अधिग्रहण असंवैधानिक': सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल की जमानत अपवाद नहीं- गृहमंत्री की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट
छठे चरण में 180 दागी, 338 करोड़पतियों में सबसे अमीर नवीन जिंदल
बीजेपी वालों से गुज़ारिश है, घटना पर राजनीति न करें: स्वाति मालीवाल
शराब नीति केस में सीएम केजरीवाल को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट के संज्ञान में केस होने पर ईडी अरेस्ट नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों पर सिमट जाएगी:केजरीवाल

शिलांग: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मेघालय अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि मेघालय में "बीफ खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है" और वह भी बीफ का सेवन करते हैं। मीडिया से बात करते हुए, अर्नेस्ट मावरी ने कहा, "मैं अन्य राज्यों द्वारा अपनाए गए प्रस्ताव पर बयान नहीं दे सकता। हम मेघालय में हैं, यहां हर कोई बीफ खाता है और कोई प्रतिबंध नहीं है। हां, मैं भी बीफ खाता हूं। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। यह यहां के लोगों की जीवन शैली है और इसे कोई नहीं रोक सकता। भारत में भी ऐसा कोई नियम नहीं है।"

असम के मुख्यमंत्री और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में भाजपा का चेहरा डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा लोगों से हिंदू बहुल क्षेत्रों में बीफ प्रतिबंधित करने की अपील कर रहे हैं। विपक्ष के इस पर हमलों और भाजपा के ईसाई विरोधी होने के आरोपों पर मेघालय बीजेपी प्रमुख ने कहा, "अब देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के नौ साल हो गए हैं और देश में किसी भी चर्च पर हमला नहीं हुआ है। विपक्षी राजनीतिक दलों का आरोप है कि भाजपा एक ईसाई विरोधी पार्टी है, सिर्फ चुनाव प्रचार है।

शिलांग: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘‘कक्षा में धौंसपट्टी दिखाने वाले ऐसे छात्र'' की तरह है, जो किसी का सम्मान नहीं करता क्योंकि उसे लगता है कि वह सब जानता है। गांधी ने शिलांग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि टीएमसी मेघालय में यह सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ रही है कि पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा सत्ता में आ जाए। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कक्षा में धौंस जमाने वाले उस छात्र की तरह हैं, जिसे लगता है कि वह सब जानता है और सब समझता है और इसीलिए वह किसी का सम्मान नहीं करता। हमें उनसे मिलकर लड़ना होगा।''

गांधी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा को मेघालय की भाषा, संस्कृति और इतिहास को नष्ट नहीं करने देगी। गांधी ने इस मौके पर मेघालय की पारंपरिक जैकेट पहन रखी थी। उन्होंने जैकेट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने आपकी संस्कृति एवं परंपरा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए इसे पहना है।''

शिलॉंग: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मेघालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। सूची जारी करते हुए एआईटीसी मेघालय ने अपने ट्वीट में कहा, हम आगामी राज्य चुनावों के लिए 52 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा करते हुए खुश हैं। सभी उम्मीदवारों को बधाई। हम अफने सुंदर पहाड़ी राज्य में खोए हुए गौरव फिर से हासिल करेंगे।

उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, टीएमसी ने जोवई (अनुसूचित जनजाति) से एंड्रयू शुल्लई, मॉकोएव (अनुसूचित जाति) से लास्टिंग सुचियांग, खलिरिएट (अनुसूचित जनजाति) सुनिदा बारेह, अमलारेम (अनुसूचित जनजाति) से अल्बान के. गशंगा, मावहाटी (अनुसूचित जनजाति) से डॉ. सारालिन दोरफांग, जिरांग (अनुसूचित जाति) से सनमून ड मारक, उम्सनिंग से गिल्बर्ट नोंगरम, उमरोई (अनुसूचित जनजाति) से जॉर्ज बी. लिंगदोह (विधायक), मॉरींगकेनेंग (अनुसूचित जनजाति) से बंशालांग लवई, पिंथोरमखराह (सामान्य) से सम्बोरलांग दियंगदोह और नॉर्थ शिलॉन्ग (अनुसूचित जनजाति) से एल्गिवा ग्विनेथ रिनजाह को उम्मीदवार बनाया गया है।

शिलांग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पूर्वोत्तर भारत में पिछड़ेपन, भ्रष्टाचार, अशांति और राजनीतिक पक्षपात जैसी सभी बाधाओं को 'रेड कार्ड' दे दिया है। एक फुटबॉल मैदान में दर्शकों को संबोधित करते हुए पीएम ने अपनी बात कहने के लिए खेल के संदर्भों का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी ने कहा, "फुटबॉल में जब कोई खेल की भावना के खिलाफ खेलता है, तो उसे रेड कार्ड दिया जाता है और उसे बाहर भेज दिया जाता है। इसी तरह पूर्वोत्तर में पिछले 8 सालों में हमने अविकसितता, भ्रष्टाचार, राजनीतिक पक्षपात और अशांति जैसी बाधाओं को रेड कार्ड दिया है।"

पीएम ने कहा कि उनकी सरकार देश के पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय और क्षेत्र में चल रही 90 प्रमुख खेल परियोजनाओं के साथ पूर्वोत्तर में खेलों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्‍होंने कहा, "यह एक संयोग है कि जब आज फुटबॉल विश्व कप का फाइनल हो रहा है तो मैं यहां शिलांग में फुटबॉल प्रशंसकों के बीच एक फुटबॉल मैदान में रैली कर रहा हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख