ताज़ा खबरें
'कानून का पालन किए बिना भूमि अधिग्रहण असंवैधानिक': सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल की जमानत अपवाद नहीं- गृहमंत्री की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट
छठे चरण में 180 दागी, 338 करोड़पतियों में सबसे अमीर नवीन जिंदल
बीजेपी वालों से गुज़ारिश है, घटना पर राजनीति न करें: स्वाति मालीवाल
शराब नीति केस में सीएम केजरीवाल को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट के संज्ञान में केस होने पर ईडी अरेस्ट नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों पर सिमट जाएगी:केजरीवाल

शिलॉंग: भाजपा ने मेघालय में बुधवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है। भाजपा की यह धमकी 'जनजातीय स्वायत्त परिषद' को करोड़ों रुपये के विशेष सहायता अनुदान के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर है।

भगवा पार्टी भी राज्य में सत्तारूढ़ मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। भाजपा ने इस अनुदान के क्रियान्वयन में घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई जांच की भी मांग की है। प्रदेश भाजपा प्रमुख अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो स्वायत्त जिला परिषद के तहत आने वाले इलाकों के लिए आवंटित धन का सत्तारूढ़ पार्टी, जो एनपीपी है, ने दुरूपयोग किया है। इन दोनों परिषदों में धड़ल्ले से भ्रष्टाचार हुआ है।

उन्होंने कहा, 'हम यह मांग करते हैं कि इन दोनों परिषदों में ऐसी गतिविधियों पर एनपीपी की कार्यकारिणी समिति रोक लगाए, अन्यथा हम गठबंधन से बाहर होने के विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।'

शिलॉंग: सत्यपाल मलिक ने बुधवार की रात मेघालय के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली। सत्यपाल मलिक इससे पहले गोवा के राज्यपाल थे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें मंगलवार को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया है। इससे पहले वह गोवा के राज्यपाल थे। मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विश्वनाथ समद्दर ने मलिक को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल के तौर पर सत्यपाल मलिक का एक वर्ष में यह तीसरी बार तबादला किया गया है। 

मेघालय के नव नियुक्त राज्यपाल मलिक ने कहा, 'मैं यहां अभी आया हूं। मुझे पूरी स्थिति को समझने में वक्त लगेगा। मैं राज्य सरकार के साथ हर संभव सहयोग करूंगा।' शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा, विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह, कैबिनेट मंत्री जेम्स संगमा, अलेक्जेंडर लालू हेक, न्यायमूर्ति हमरसन सिंह थंगख्वी, पुलिस महानिदेशक आर चंद्रनाथन उपस्थित थे।

शिलांग: मेघालय में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 76 नए मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने राजधानी शिलांग में सोमवार से दो दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि यह निर्णय कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने और कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशानिर्देशों के प्रति लोगों की गंभीरता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

शनिवार को राज्य में संक्रमण के 76 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 312 हो गए। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल 215 मरीजों का इलाज चल रहा है।

शिलांग: मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में रविवार (1 मार्च) तड़के 37 वर्षीय एक शख्स की तीन अज्ञात लोगों ने उसके घर में हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इसी के साथ राज्य में आदिवासियों और गैर आदिवासियों के बीच झड़पों में मृतकों की संख्या तीन पर पहुंच गई है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक गैब्रियल इयांग्राई ने बताया कि यह घटना शैला थानांतर्गत पिरकान गांव में हुई। इयांग्राई ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक की पहचान उपहास उद्दीन के तौर पर हुई है। हिंसक झड़पों के बाद यहां शनिवार (29 फरवरी) रात लगाया गया कर्फ्यू रविवार (1 मार्च) को सुबह आठ बजे हटा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि लुमदिएंगजरी एवं सदर पुलिस थाना क्षेत्रों और कैंटोनमेंट बीट हाउस इलाकों में अब भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है। उन्होंने बताया कि यह कर्फ्यू पूर्वी खासी हिल्स जिले के इचामति में शुक्रवार (28 फरवरी) को और शिलांग के लेवदुह बाजार में शनिवार (29 फरवरी) को हुई अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत के बाद शनिवार रात नौ बजे से लगाया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख