ताज़ा खबरें
'कानून का पालन किए बिना भूमि अधिग्रहण असंवैधानिक': सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल की जमानत अपवाद नहीं- गृहमंत्री की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट
छठे चरण में 180 दागी, 338 करोड़पतियों में सबसे अमीर नवीन जिंदल
बीजेपी वालों से गुज़ारिश है, घटना पर राजनीति न करें: स्वाति मालीवाल
शराब नीति केस में सीएम केजरीवाल को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट के संज्ञान में केस होने पर ईडी अरेस्ट नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों पर सिमट जाएगी:केजरीवाल

शिलांग: मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्णो ए संगमा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक शहर तूरा लाया गया जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष विमान से संगमा के पार्थिव शरीर को दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया और फिर वहां से उसे भारतीय वायुसेना के विमान से पश्चिमी गारो हिल्स जिले के तूरा लाया गया। रक्षा प्रवक्ता अमित महाजन ने बताया कि पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री जीतेंद्र सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी किरेन रिजिजू नयी दिल्ली से संगमा के पार्थिव शरीर के साथ आए और मेघालय के राज्यपाल वी षणमुखनाथन गुवाहाटी से उनके साथ हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बाद में केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तूरा के रास्ते में बोरझार हवाईअड्डे पर उनके साथ हो गए।

शिलाॉन्ग: असम के हैलाकांडी जिले की ओर आ रही एक बस सोमवार देर रात मेघालय में एक पहाड़ी से नीचे गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक जी.एच.पी. राजू ने बताया कि हादसे में घायल हुए 21 लोगों में से चार महिलाएं हैं। सड़क हादसा मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से करीब 150 किलोमीटर दूर पूर्व में ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के तोंगसेन में हुआ। निजी स्वामित्व वाली यह बस असम के गुवाहाटी से हैलाकांडी जा रही थी। यह सोमवार रात 100 मीटर नीचे एक खड्ड में जा गिरी। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, 'हमने 10 शव बरामद कर निकाल लिए हैं।

मावलिननॉन्ग: मेघालय के छोटे से गांव मावलिननॉन्ग में प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित है, यहां की सड़क के किनारों पर फूलों की कतारें दिखाई देती हैं। ऐसी ही कई और निराली बातें इस गांव से जुड़ी हुई हैं जो इसे एशिया का सबसे साफ सुथरा गांव बनाती हैं। हालांकि इस जगह की यह प्रतिष्ठा अपने साथ और भी बहुत कुछ लेकर आ रही है। 2003 तक 500 रहवासियों के इस गांव में कोई पर्यटक नहीं नज़र आता था। एक ऐसा गांव जहां सड़कें नहीं थी और सिर्फ पैदल ही आया जा सकता था, वहां कोई नहीं आता था लेकिन 12 साल पहले डिस्कवरी इंडिया ट्रैवल मैगेज़ीन के एक पत्रकार की बदौलत यह गांव दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बन गया। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में इस गांव का ज़िक्र किया था।

शिलांग: मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) का एक उग्रवादी आज (शनिवार) मारा गया जिस पर हाल में विलियमनगर बाजार में आईईडी विस्फोट में शामिल होने का संदेह था और जो एक खंड विकास अधिकारी को अगवा करने के मामले में वांछित था । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस के स्विफ्ट वेपन्स एंड टैक्टिस (स्वाट) कमांडोज ने जीएनएलए के एक अस्थायी परिसर पर छापा मारा। जैसे ही कमांडो परिसर पहुंचे वैसे ही उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) जीएचपी राजू ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में परिसर में मौजूद एक उग्रवादी मारा गया, जबकि दूसरे के हाथ में गोली लगी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख