ताज़ा खबरें
10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर मतदान जारी
केजरीवाल ने चीन से जमीन वापस लेने समेत देश को दी दस गारंटी

नई दिल्ली: जीएसटी मुद्दे पर कोई प्रगति नहीं होने का संकेत देते हुए कांग्रेस ने आज (गुरूवार) केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू की इस विषय पर सहयोग मांगने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक पर स्थिति स्पष्ट की और आरोप लगाया कि भाजपा की इस मुद्दे पर हठधर्मिता जारी है। कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यह भी दावा किया कि भाजपा इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टी के साथ कोई समझौता करने को तैयार नहीं है क्योंकि आरएसएस और स्वदेशी जागरण मंच ने सुधार कदमों का विरोध कर दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने कांग्रेस की मांग स्वीकार कर ली है और वेंकैया के जरिये सोनिया गांधी के समक्ष कोई प्रस्ताव रखा है, सिब्बल ने कहा, ‘‘ क्या प्रस्ताव ? सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं है। अगर उन्हें हमारी मांग माननी होती तब वित्त मंत्री अरूण जेटली क्यों कहते कि राज्यसभा में कांग्रेस की संख्या कम होने से जीएसटी संभव हो सकेगा ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह सब दिखावा है । वेंकैया आए और सोनिया गांधी से मिले । उन्हें यह दिखाना था। अगर कुछ ठोस होता तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली अब तक ट्विटर पर होते ।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख