ताज़ा खबरें
शराब नीति केस में सीएम केजरीवाल को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट के संज्ञान में केस होने पर ईडी अरेस्ट नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों पर सिमट जाएगी:केजरीवाल
किसानों आंदोलन 90 दिन से जारी, प्रदर्शन के चलते रोज 69 ट्रेनें रद्द

बेंगलूरू: यहां एक तंजानियाई छात्रा पर कथित हमले तथा उसे निर्वस्त्र किए जाने के मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है । रविवार की रात हुई घटना के बाद से अब तक मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या नौ हो चुकी है । घटना तब हुई थी जब एक सूडानी व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही कार से एक महिला के कुचले जाने के बाद भीड़ ने ‘गलत पहचान’ के चलते 21 वर्षीय तंजानियाई छात्रा पर कथित हमला कर दिया था । बेंगलूरू के पुलिस आयुक्त एनएस मेघारिख ने बताया कि निरीक्षक प्रवीण बाबू और कांस्टेबल मंजूनाथ को निलंबित कर दिया गया है । उन्होंने कहा, ‘बाबू को ड्यूटी में लापरवाही और मंजूनाथ को घटनास्थल पर मौजूद होने के बावजूद कार्रवाई न करने पर निलंबित किया गया है ।’

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में तंजानियाई छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि छात्रा के कपड़े उतारकर परेड कराए जाने की बात में सच्‍चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की ओर से ढिलाई बरते जाने की भी जांच की जाएगी। मामला अपराध शाखा को सौंपा गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने मामले में क्रिमिनल केस दर्ज़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह घटना रविवार की है जब कुछ लोग एक विदेशी छात्र की कार के नीचे आने से एक महिला की मौत को लेकर नाराज़ थे। उन्होंने पहले कार चला रहे एक दूसरे विदेशी छात्र की पिटाई की और उसकी कार को आग लगा दी।

बेंगलुरु: बेंगलुरु में तंजानिया की एक छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।पुलिस ने इस मामले में क्रिमिनल केस दर्ज़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह घटना रविवार की है जब कुछ लोग एक विदेशी छात्र की कार के नीचे आने से एक महिला की मौत को लेकर नाराज़ थे। उन्होंने पहले कार चला रहे एक दूसरे विदेशी छात्र की पिटाई की और उसकी कार को आग लगा दी। इस दौरान उन्होंने वहां से गुजरने वाली तंजानिया की छात्रा से बदसलूकी की और उसके कपड़े फाड़ दिए। छात्रा जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाई। इस मामले में तंजानिया की एंबेसी ने भारत सरकार से कार्रवाई करने की बात कही है।

बेंगलुरु: संसदीय मामलों के मंत्री वैंकेया नायडू ने मंगलवार को कहा कि सरकार बहुप्रतीक्षित वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक को संसद के बजट सत्र में पारित करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसके साथ ही नायडू ने उम्मीद जताई कि जीएसटी सहित अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी देने के लिए संसद 'सुचारू' रूप से चलेगी और इस उद्देश्य से सरकार विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हमें जीएसटी विधेयक पारित करवाने की जरूरत है। अगर हम जीएसटी को पारित करते हैं तो इससे कराधान प्रणाली तर्कसंगत होगी और विशेषज्ञों की राय में इससे राजस्व में 1.5 प्रतिशत से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। यह बहुत बड़ा सुधार है, जिसकी जरूरत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख