ताज़ा खबरें

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना के पास सोमवार (4 सितंबर) को सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अब तक एक आतंकी मारा गया है। साथ ही दो जवान घायल हुए हैं।

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि सोमवार को दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को इनपुट मिली थी। जिसके आधार पर ये मुठभेड़ शुरू हुई। चसाना के तुली इलाके में गली सोहाब में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना ऑपरेशन चला रही है। एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। एक पुलिसकर्मी और एक सेना का जवान घायल हुआ है। जिनको इलाज के लिए भेज दिया है।

इससे पहले बीते जुलाई के महीने में भी सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि पुंछ के सिंधरा इलाके में पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। संयुक्त अभियान सुरनकोट बेल्ट के सिंधारा शीर्ष क्षेत्र में शुरू किया गया, जिसके बाद गोलीबारी हुई थी।

श्रीनगर: कथित ठग किरन पटेल को जमानत मिल गई है। गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले किरन पटेल को श्रीनगर पुलिस ने इसी साल गिरफ्तार किया था। जमानत देते हुए श्रीनगर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कहा, “चार्जशीट पढ़ने के बाद साफ होता है कि आईपीसी की धारा 467 के तहत अपराध को एजेंसी ने हटा दिया है।” इस धारा के तहत आजीवन कारावास का प्रावधान है।

चार्जशीट से हटी गैर-जमानती धारा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने कहा, “धारा 467 के तहत अपराध को हटाने के बाद आरोपियों की ओर से किए गए अपराध के लिए केवल सात साल तक की सजा का प्रावधान है।” धारा 467 मूल्यवान सुरक्षा, वसीयत आदि की जालसाजी से संबंधित है। इसमें आजीवन कारावास या 10 साल और जुर्माने की सजा का प्रावधान है। अदालत ने कहा कि मार्च के महीने में किरन पटेल की पहली जमानत अर्जी को खारिज करने के प्रमुख आधारों से एक थी, इसे जांच अधिकारी ने गैर मौजूदा सामग्री के आधार पर हटा दिया है।

श्रीनगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के निजी दौरे पर शुक्रवार 25 अगस्त को श्रीनगर पहुंचे। बेटे से मिलने के लिए सोनिया गांधी भी श्रीनगर पहुंची हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी श्रीनगर पहुंचीं और उन्होंने निगीन झील में बोट राइड भी किया। इसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुलाकात हुई।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया से कहा, “राहुल गांधी अपने एक सप्ताह के लद्दाख दौरे के बाद शुक्रवार शाम को श्रीनगर पहुंचे। वो शनिवार को अपनी मां से मिले।" उन्होंने ये भी बताया कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की अपने पति रॉबर्ड वाड्रा के साथ आने की संभावना है। राहुल गांधी निगीन झील में एक हाउसबोट में ठहरे हैं।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि गांधी परिवार की इस होटल से पुरानी यादें जुड़ी हैं। दो रात यहां रुकने के बाद उनके गुलमर्ग जाने की भी संभावना है। उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान परिवार का कोई राजनीतिक कार्यक्रम तय नहीं है।

कारगिल (लद्दाख): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। अपने दौरे के अंतिम दिन उन्होंने करगिल में रैली की। रैली के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कारगिल में राहुल गांधी ने दावा किया कि हिंदुस्तान की हजारों किमी जमीन चीन ने छीनी है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में विपक्ष के साथ बैठक में झूठ बोला।

लद्दाख दौरे के तहत कारगिल पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है। एक बात साफ है कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है। हजारों किमी जमीन चीन ने हमसे छीनी है। दुख की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच किसी ने नहीं लिया है। ये सरासर झूठ है। लद्दाख का हर व्यक्ति ये बात जानता है कि लद्दाख की जमीन चीन ने ली है और प्रधानमंत्री जी सच नहीं बोल रहे हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा, लद्दाख दौरे में आपने मुझे बताया कि आपकी राजनीतिक आवाज दबाई जा रही है। आपके अधिकार आपको नहीं मिल रहे हैं। आपसे रोजगार के झूठे वादे किए गए थे, यहां बेरोजगारी चरम पर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख