ताज़ा खबरें
लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में राजनाथ, स्मृति, राहुल की प्रतिष्ठा दाव पर
हम गरीबों के अकाउंट में टकाटक-टकाटक पैसे डालेंगे:प्रयागराज में राहुल
'आरोपी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे आप के लोग': मालीवाल

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बेकाबू भारी वाहन ने रविवार को प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिसके कारण 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। गिरिडीह के उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि गिरिडीह-बगोदर ग्रांड ट्रंक रोड पर हुए हादसे में एक ट्रेलर-ट्रक का ड्राइवर वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और देवी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे एक समूह से जा टकराया। पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार दुर्घटना के बारे में पता चलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

रांची: चारा घोटाले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट का निर्णय बुधवार बुधवार को आया। इस मामले की सुनवाई अक्टूबर 2014 में कोर्ट ने पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी के लिए यह राहत भरा आदेश है। सीबीआई इससे पहले कोर्ट से कह चुकी है कि इन दोनों को आरोपी बनाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि केस में कोई दम नहीं है। सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि वह दोनों लोगों की मामले से संबंधित जांच कर चुका है और उन्हें कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिससे दोनों को आरोपी बनाया जा सके।

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में एक नाबालिग रेप पीड़िता से दोबारा रेप का मामला सामने आया है। 15 साल की नाबालिग रेप पीड़िता का यहां के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल परिसर में ही यहां के एक सिक्योरिटी गार्ड ने कथित तौर पर पीड़िता के साथ दोबारा रेप किया। पुलिस ने रेप के आरोपी लड़के को कुछ दिन पहले गिरफ्तार करके रिमांड पर भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया था। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने कथित तौर पर पीड़िता के साथ रेप किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि हमने इस संबंध में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन मुख्य आरोपी फरार है।

जमशेदपुर: संदिग्ध माओवादियों ने आज (रविवार) पश्चिमी सिंहभूम जिले में घाटकुरी और समीपवर्ती रोवान गांवों में सड़क निर्माण कार्य में लगे आठ वाहनों को आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक माइकल राज एस ने बताया ‘‘हमें सूचना मिली कि सीपीआई :माओवादियों: का एक समूह देर रात करीब दो बजे घाटकुरी और रोवान गांवों में निर्माण स्थल पर एकत्र हुआ और चार डंपरों, एक ग्रेडिंग मशीन तथा तीन जेसीवी में आग लगा दी।’’ उन्होंने बताया कि निर्माण कंपनी पिछले दस दिनों से गांवों में सड़क निर्माण कर रही है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, सुरक्षा कर्मियों ने उग्रवादियों का पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख