ताज़ा खबरें
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन
पीएम झूठे दावे कर महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करें:ममता

नई दिल्ली: पाकिस्तान के आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। यही नहीं उसे नजरबंद भी नहीं किया गया है जबकि उसके तीन कनिष्ठ सहयोगियों को जिस मामले में हिरासत में लिया गया है उसका पठानकोट आतंकी हमले से संबंध नहीं है। खुफिया जानकारियों के हवाले से सरकारी अधिकारियों ने बताया कि अजहर के खिलाफ पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और भारत में कई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी समूह के नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई होते दिखी नहीं है। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने जैश के तीन कनिष्ठ स्तर के पदाधिकारियों को हिरासत में लिया है लेकिन उन्हें कुछ दस्तावेजों के सिलसिले में पकड़ा गया है और इसका दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए हमले से कोई लेनादेना नहीं है।

औगादौगू: बुर्किना फासो की राजधानी में रात के भोजन के समय एक होटल पर धावा बोलने वाले अलकायदा के आतंकवादियों के खिलाफ चल रहा अभियान पूरा हो गया है। इस दौरान 4 जिहादी और 28 अन्य लोग मारे गए। हमले में जीवित बचे लोगों और अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी अधिक से अधिक लोगों को मारने के इरादे से आए थे। होटल की तरफ बढ़ते समय उन्होंने लोगों पर गोलीबारी की और एक कैफे को आग लगा दी। कल बारह घंटे से अधिक समय के बाद जब गोलीबारी रूकी तो पता चला कि इस पश्चिम अफ्रीकी देश में हुए इस अभूतपूर्व हमले में कम से कम 28 लोगों की जान चली गई। अब तक यह देश अपने पड़ोसी देशों के विपरीत जिहादी हिंसा से अछूता था।

वियना: पिछले साल जुलाई में प्रमुख वैश्विक शक्तियों के साथ हुए परमाणु समझौते के लागू होने के बाद इस्लामी गणतंत्र ईरान पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं और इसके साथ ही देश ने अपने अंतरराष्ट्रीय एकाकीपन को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा लिया है। वर्ष 2013 में हसन रूहानी ने ईरान का राष्ट्रपति बनने के बाद 14 जुलाई के वियना समझौते की दिशा में बेहद कठिन राजनयिक प्रयास शुरू करने में मदद की थी। रूहानी ने कल कहा कि यह धैर्यवान देश ईरान के लिए एक बड़ी जीत है। समझौते का क्रियान्वयन दिवस अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी की ओर से यह कहे जाने के बाद आया है कि उसके निरीक्षकों ने जमीनी स्तर पर यह प्रमाणित किया है कि ईरान ने समझौते के तहत वर्णित सभी उपाय किए हैं।

बेरूत: सीरिया के पूर्वी शहर दीर ओजोर में सरकार समर्थक बलों के खिलाफ आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के हमले में दर्जनों असैन्य लोगों सहित कम से कम 135 लोग मारे गए हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि कल हुए हमले में 85 असैन्य लोग और सीरियाई सेना तथा सरकार समर्थक मिलिशिया के 50 लोग मारे गए। ब्रिटेन आधारित ऑब्जर्वेटरी ने इससे पहले कहा था कि आईएस के हमले में सरकार समर्थक बलों के कम से कम 75 लोग मारे गए । इसने तब किसी असैन्य व्यक्ति के मारे जाने का क्रि नहीं किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख