ताज़ा खबरें

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में (आज) गुरूवार को भाजपा को फिर झटका लगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा और अपना दल के साझा उम्मीदवार अमित सोनकर, समाजवादी पार्टी की इंजीनियर अपराजिता के हाथों 13 मतों से पराजित हुए हैं। वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 48 मत पड़े। इनमें 30 वोट अपराजिता को मिले और 17 वोट भाजपा-अपना दल के उम्मीदवार अमित सोनकर के पक्ष में पड़े ।जबकि 1 वोट अवैध घोषित किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले पंचायत चुनाव में भाजपा को प्रधानमंत्री के गोद लिए गए गॉव में भी पराजय का सामना करना पड़ा था। अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी भाजपा की हार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पार्टी के घटते जनाधार का संकेत माना जा रहा है। चुनाव नतीजे को विपक्षी दल भाजपा के घटते जनाधार के रूप में देख रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बयान आने शुरू हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख