ताज़ा खबरें
दिल्ली:टूटा गर्मी का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी
स्वाति मालीवाल ने अपनी एक्स प्रोफाइल से हटाई केजरीवाल की फोटो

देहरादून: उत्तरकाशी के टनल में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस टनल से फंसे मजदूरों को निकालने के लिए बीते 70 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि, घटनास्थल के पास हुए एक लैंडस्लाइड की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन की गति पर असर जरूर पड़ा है।

साथी मजदूरों ने किया हंगामा

करीब 40 मजदूरों के टनल के अंदर फंसे होने और रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी का असर अब साथी मजदूरों पर दिखने लगा है। साथी मजदूरों ने टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की धीमी रफ्तार पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया है। कुछ मजदूरों ने बैरीकेड्स को तोड़कर अंदर जाने की भी कोशिश की। अन्य सभी मजदूरों ने भी सिल्क्यारा में हंगामा किया है। उनकी मांग है कि बचाव अभियान में और तेजी लाई जाए ताकि उनके साथियों को टनल के अंदर से जल्दी निकाला जा सके।

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों ने टनल के अंदर मलबे के बीच से स्टील पाइल के माध्यम से फंसे मजदूरों तक खाना और ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश की थी।

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लगभग 40 मजदूर एक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर 24 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं। सुरंग का दौरा करने वाले आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि फंसे हुए श्रमिकों को निकालने में दो दिन और लग सकते हैं।

फंसे हुए श्रमिकों तक पहुंचने और उन्हें निकालने के लिए लगभग 60 मीटर का एक रास्ता बनाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सुरंग को अवरुद्ध करने वाले लगभग 20 मीटर स्लैब हटा दिया गया है और 35 मीटर मार्ग को साफ किया जाना बाकी है।

रविवार को सुरंग के अंदर लगभग 265 मीटर के स्ट्रक्चर के आकार को मोडिफाइ करने की प्रक्रिया और रीप्रोफाइलिंग के लिए लगभग 40 श्रमिकों को तैनात किया गया था। उनसे लगभग 50 से 55 मीटर दूर सुरंग का एक हिस्सा ढह गया, जिससे वे अंदर फंस गए।

घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू हो गया। बचाव टीमों की प्राथमिकताओं में से एक फंसे हुए श्रमिकों को भोजन और ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना था।

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में एक निर्माणाधीण टनल का एक हिस्सा टूट गया। इस हादसे में 40 मजदूरों के फंसने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात हुआ था। यह सुरंग उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित थी। प्रशासन की तरफ से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सिलक्यारा की तरफ तड़के करीब चार बजे हुआ जब साढ़े चार किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सुरंग का करीब 150 मीटर हिस्सा टूट गया। घटना की जानकरी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली।

मौके पर पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन, आपातकालीन 108 व सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी भी मौके पर सुरंग खुलवाने के काम में जुटे हुए हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे, जहां मंदिर के पुजारियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर-हर महादेव।''

राहुल गांधी पांच विधानसभा चुनावों के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं और रविवार को उन्होंने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उत्तराखंड में समुद्र तल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड के चार धाम और पंच केदार का हिस्सा है और भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि निजी यात्रा का सम्मान करें। उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी का उत्साहपूर्वक समर्थन मन से करने की नसीहत दी गई है। एक्स पर जारी पोस्ट में कहा गया है कि कार्यकर्ता अगली बार उत्तराखंड आने के बाद प्रिय नेता से मिल सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख