ताज़ा खबरें
मुंबई में आंधी-तूफान से तबाही, होर्डिंग गिरने से 8 की मौत, 59 घायल
पीएम झूठे दावे कर महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करें:ममता
हेमंत पर आरोप गंभीर हैं, ईडी को सुने बिना आदेश नहीं: सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

कोयंबटूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की यात्रा के विरोध में विभिन्न छात्र संघों और दलित संगठनों के करीब 150 कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या की घटना को लेकर मोदी और दत्तात्रेय के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस ने बताया कि वे केंद्रीय श्रम मंत्री को वेमुला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि मोदी आज यहां एक वैश्विक आयुर्वेद सम्मेलन में शिरकत करने के लिए कोझिकोड पहुंचे बाद में वह शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और एक ईएसआई मेडिकल कालेज का शुभारंभ करेंगे।

चेन्‍नई: अत्याधिक कॉलेज शुल्क वसूले जाने पर एक निजी कॉलेज की तीन छात्राओं ने कुंए में कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। विल्लुपुरम के नजदीक चिन्ना सलेम में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कॉलेज द्वारा कथित तौर पर अधिक शुल्क वसूले जाने के खिलाफ हाल ही में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। पुलिस ने बताया कि छात्र वहां सुविधाओं की कमी का भी आरोप लगाते रहे हैं। मृतक छात्राओं की पहचान द्वितीय वर्ष की छात्रा वी. प्रियंका, टी. मोनिशा और ई. शरण्या के रूप में की गई है। लड़कियों ने कथित तौर पर अपने को एक दुपट्टे में बांध लिया और उसके बाद कॉलेज के पास ही खेत के एक कुंए में छलांग लगा दी।

चेन्नई: एक सत्र अदालत ने द्रमुक प्रमुख करूणानिधि के खिलाफ मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा दायर मानहानि मामले की सुनवाई आज (सोमवार) 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। व्हीलचेयर पर चलने वाले 92 वर्षीय द्रमुक नेता अदालत के समक्ष पेश हुए। मुख्य सत्र न्यायाधीश एन आदिनाथन ने मामले की सुनवाई 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। करूणानिधि ने हाल ही में कहा था कि यह मामला जयललिता सरकार द्वारा उनके खिलाफ दायर कई मामलों में से एक है और वह कानूनी तरीके से इसका सामना करेंगे। अदालत परिसर के बाहर बड़ी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता एकत्र थे। पुलिस ने किसी भी अवांछित घटना को टालने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। द्रमुक पार्टी के वकील भी वहां मौजूद थे।

चेन्नई: तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों में सत्ता में बने रहने को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए, अन्नाद्रमुक महासचिव और मुख्यमंत्री जयललिता ने आज पार्टी के लोगों से कहा कि वे अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दें ताकि जीत सुनिश्चित हो। पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की रविवार को 99वीं जयंती के अवसर पर जयललिता ने कहा कि सिर्फ इस तरह की जीत ही पार्टी के संस्थापक की ख्याति में जोड़नी होगी। पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन को एमजीआर के नाम से भी जाना जाता है। रामचंद्रन की जयंती के अवसर पर अपने समर्थकों को एक संदेश देते हुए जयललिता ने कहा कि चुनाव करीब है और यह एक खुशी की खबर है कि ‘आपकी प्यारी बहन’ की निगरानी में अन्नाद्रमुक सत्ता में बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘अन्नाद्रमुक को आने वाले चुनावों में अपनी जीत को बनाये रखना चाहिए। एक ऐसी जीत जिसे भारतीय इतिहास में किसी अन्य राजनीतिक आंदोलन ने हासिल नहीं किया हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख