ताज़ा खबरें
दिल्ली:टूटा गर्मी का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी
स्वाति मालीवाल ने अपनी एक्स प्रोफाइल से हटाई केजरीवाल की फोटो

होशंगाबाद: अदालत में सुनवाई के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर से लखनऊ ले जाया जा रहा एक संदिग्ध आतंकवादी इटारसी रेलवे स्टेशन के समीप हथकड़ी सहित चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। होशंगाबाद के पुलिस अधीक्षक आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि कल करीब आधी रात को सैयद अहमद अली (38 साल) राप्तीसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कूद कर भाग गया। उन्होंने बताया कि अली को एक मामले में पेशी वारंट पर लखनऊ में रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर से ले जाया जा रहा था। जैसे ही ट्रेन देश के बड़े रेलवे जंक्शनों में से एक, इटारसी स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी, अली उसमें से कूद कर फरार हो गया। अली ने उत्तर प्रदेश में ताजमहल और एक दरगाह को कथित तौर पर उड़ाने की धमकी दी थी।

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से प्रारंभ होकर एक अप्रैल तक चलेगा। राज्यपाल द्वारा इस संबंध में आज (सोमवार) अधिसूचना जारी की गई। मप्र विधानसभा की आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस 39 दिवसीय बजट सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी। सत्र का आरंभ राज्यपाल रामनरेश यादव के अभिभाषण से होगा। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस दौरान आगामी वि}ाीय वर्ष 2016-2017 का बजट पेश किया जायेगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का यह दसवां सत्र होगा।

देवास: शहर के कोतवाली पुलिस थाना इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसक वारदात के बाद तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के दो इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया तथा लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा में एक छात्र की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हिंसक घटनाओं के बाद दो समुदायों के बीच तनाव को देखते शहर के खारी बावड़ी और माली मोहल्ला इलाके में कल कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने बताया कि तनावग्रस्त इलाकों की तलाशी के दौरान आठ पेट्रोल बम बरामद किये गये और करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिला कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने बताया कि आज दोपहर एक बजे से 3 बजे तक महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों के लिये कर्फ्यू में ढील दी जायेगी।

हरदा: मध्य प्रदेश में हरदा जिले के खिरकिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मुस्लिम दंपत्ति से मारपीट की घटना सामने आई है। गौरक्षा समिति के कम से कम सात सदस्यों ने बीफ होने के संदेह में उनके बैग्स जांच करने शुरु किए, आपत्ति करने पर उन लोगों ने उनसे मारपीट की। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, पुलिस का कहना है कि गौरक्षा समिति के लोगों का दावा है कि जब उन लोगों ने कुशीनगर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में उस दंपत्ति के सामान की जांच की तो उसमें से उनको बीफ मिला। पुलिस ने गौरक्षा समिति के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनमें से एक का नाम हेमंत राजपूत और दूसरे का संतोष है। उनका दावा है कि उन लोगों को सूचना मिली थी कि कुछ यात्री ट्रेन में बीफ ले जा रहे हैं। हालांकि जांच में पता चला है कि वह भैंस का मांस था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख