ताज़ा खबरें

भोपाल: शिवसेना के नेता और केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के संदर्भ में कहा कि शिवसेना का हमेशा से यह मत रहा है कि जब तक सीमा पार से चलाया जा रहा आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक केन्द्र सरकार को पाकिस्तान के साथ कोई चर्चा नहीं करना चाहिये। गीते ने आज यहां भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड (बीएचईएल) के भोपाल संयंत्र के अवलोकन के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं शिवसैनिक हूं और सरकार का भी अंग हूं, तो सरकार जो भी निर्णय करेगी, शिवसेना साथ रहेगी। उन्होंने कहा, मैं शिवसेना से जुड़ा हूं और सांसद भी हूं। देश के हर प्रांत में आतंकी हमले हो रहे हैं। जब तक सीमा पार से चलाया जा रहा आतंकवाद खत्म नही होता है, तब तक पाकिस्तान से कोई चर्चा नहीं होनी चाहिये।

यह शिवसेना की अपनी राय है। गीते ने कहा, पठानकोट एयरबेस पर हमला राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा है और राष्ट्र की सुरक्षा हमारी सरकार के लिये सर्वोपरि है। जो हमला हुआ उसकी मैं निंदा करता हूं। भविष्य में हमला न हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध है। एक सवाल के उत्तर में शिवसेना नेता ने कहा, ठाकरे साहब की बात ही अलग थी। आज ठाकरे होते तो पठानेकोट एयरबेस पर आतंकी हमले पर अपनी भाषा में जवाब देते, लेकिन सरकार, सरकार के हिसाब से चलती है। सरकार को जो भी निर्णय करना है, प्रधानमंत्री राष्ट्र के हित में निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्र की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं। उन्होंने चीन के आर्थिक संकट पर कहा कि दुनिया के बाजार पर कब्जा करने की जैसी नीति चीन ने अपनाई, उसमें उसे संकट में आना ही था। फिलहाल हम पर भी इसका कुछ बुरा असर हो सकता है, लेकिन बाद में यह हमारे लिये फायदेमंद ही होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख