ताज़ा खबरें
'कानून का पालन किए बिना भूमि अधिग्रहण असंवैधानिक': सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल की जमानत अपवाद नहीं- गृहमंत्री की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट
छठे चरण में 180 दागी, 338 करोड़पतियों में सबसे अमीर नवीन जिंदल
बीजेपी वालों से गुज़ारिश है, घटना पर राजनीति न करें: स्वाति मालीवाल
शराब नीति केस में सीएम केजरीवाल को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट के संज्ञान में केस होने पर ईडी अरेस्ट नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों पर सिमट जाएगी:केजरीवाल

शिलांग/कोहिमा: नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। नगालैंड और मेघालय की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नगालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ है। जबकि मेघालय में दोपहर 1 बजे तक 44.7 % और नागालैंड में 57.1% मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 26.70% और नागालैंड चुनाव में 35.76% मतदान हुआ था।

बता दें कि मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 12.06% और नगालैंड चुनाव में 15.76% मतदान दर्ज किया गया। वहीं, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटरों से भारी संख्या में मतदान की अपील की है।

मेघालय में कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला हो रहा है, जहां कांग्रेस, बीजेपी और कॉनराड संगमा की एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) के अलावा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी मैदान में है। पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और कई अन्य कांग्रेस विधायकों के दलबदल के बाद तृणमूल राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई है।

कांग्रेस, जिसने पिछली बार 21 सीटें जीती थीं और सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी। इस बार उसे अपने मतदाता आधार में कमी का सामना करना पड़ा है।

2018 में, बीजेपी ने केवल दो सीटें जीतीं, लेकिन एनपीपी के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही। इस बार भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर संगमा की पार्टी के साथ अनबन के बाद 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) दोबारा कार्यकाल हासिल करने की कोशिश कर रही है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी की ताकत लगा दी है।

बीजेपी और संगमा दोनों ने तृणमूल की चुनौती को खारिज कर दिया है। संगमा ने कहा है कि तृणमूल को खुद को स्थापित करने और लोगों को उन्हें स्वीकारने में काफी समय लगेगा।

नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर त्रिकोणीय मुकाबला है। 2018 में राज्य की 60 में से 12 सीटें जीतने वाली भाजपा एनडीपीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। सीटों के बंटवारे के समझौते के तहत एनडीपीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

हालांकि, बीजेपी ने अपना खाता पहले ही खोल दिया है, उसके उम्मीदवार काज़ेतो किनिमी को अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से फिर से निर्विरोध चुन लिया गया है, क्योंकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी।

विपक्षी कांग्रेस और नागा पीपुल्स फ्रंट 23 और 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह चुनाव के बाद गठबंधन का विकल्प चुन सकती है।

नगालैंड में इस बार चार महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि राज्य में हर क्षेत्र में अग्रणी पदों पर महिलाएं हैं।

मेघालय भाजपा प्रमुख ने लोगों से वोटिंग की अपील की

मेघालय भाजपा प्रमुख अर्नेस्ट मावरी ने लोगों से वोटिंग करने की अपील की है। पश्चिम शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अर्नेस्ट मावरी ने वोटिंग करने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि मेरा वोट और लोगों का वोट ही तय करेगा कि मैं एक विधायक के रूप में इस निर्वाचन क्षेत्र को जीतूंगा या नहीं।

खड़गे ने की वोटरों से मतदान की अपील

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से भारी मतदान की अपील की। खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि मेघालय और नगालैंड के लोग प्रगतिशील, कल्याणकारी सरकारों की ओर देख रहे हैं। बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हमारे पहली बार के मतदाताओं का स्वागत करें। मेघालय और नागालैंड के हमारे बहनों और भाइयों से आग्रह है कि बदलाव का एक मौका दें।

वरिष्ठ नागरिकों ने डाला वोट

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इस बीच नगालैंड के तौफेमा गांव के वरिष्ठ नागरिक, एनडीपीपी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री नेफियू रियो के उत्तरी अंगामी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए इंतजार करते दिखाई दिए।

कुष्ठ रोगियों के लिए बनाया गया पोलिंग बूथ

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य का पहला अस्थायी मतदान केंद्र विशेष रूप से कुष्ठ रोगियों के लिए नोंगपोह में स्थापित किया गया है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख