ताज़ा खबरें
इंडिया गठबंधन सरकार दस किलो आटा संग डाटा भी फ्री देगी: अखिलेश
भाजपा ने मालीवाल को मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश में किया शामिल:आप
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

नई दिल्ली: आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी थामस बर्डीच से हारकर बाहर हुए युकी भांबरी ने कहा कि इस ग्रैंडस्लैम से उन्हें अहसास हो गया कि विश्व टेनिस में शीर्ष खिलाड़ियों में जगह बनाने से वह ज्यादा दूर नहीं है। युकी ने मेलबर्न में कहा, ‘आप हमेशा काफी प्रयास करते हैं लेकिन गलतियां होने की वह असल वजह नहीं थी। मैं अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सका।’ उन्होंने कहा कि चोट से उबरने के बाद बिना किसी मैच अभ्यास के सीधे टूर्नामेंट में उतरना उनकी हार का कारण रहा। उन्होंने कहा, ‘मैंने काफी प्रयास किया लेकिन सहज होकर नहीं खेल पा रहा था। मुझे पता था कि यह कठिन होगा क्योकि चोट से उबरने के दस दिन बाद मैंने रैकेट उठाया था।

कैनबरा: सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (20 जनवरी 2016) को चौथा वनडे क्रिकेट मैच जीतकर मेजबान को क्लीन स्वीप करने से रोकने की कोशिश करेगी हालांकि इसके लिये उसके गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में भारत के लिये प्रश्न सिर्फ प्रतिष्ठा का है। उसे इस निराशाजनक दौरे पर पहली जीत दर्ज करने के लिए अपने गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी। भारतीय बल्लेबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम देते हुए बड़े स्कोर बनाये हैं लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया। पहले तीनों मैचों में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा।

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे से टीम की स्वदेश में होने वाली विश्व टी-20 चैंपियनशिप जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। मिताली ने टीम के रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम 2009 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं।' ये है ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल मिताली ने कहा- 'हालांकि वहां विकेट भिन्न होगा, उसमें उछाल होगी लेकिन इससे विश्व टी-20 चैंपियनशिप की तैयारियों में हमें मदद मिलेगी। इससे हमें खुद का आकलन करने का मौका मिलेगा।' इस दौरे में टीम एडिलेड (26 जनवरी), मेलबर्न (29 जनवरी) और सिडनी (31 जनवरी) में तीन टी-20 मैच और इसके बाद कैनबरा (2 फरवरी) और होबार्ट (5 फरवरी) में दो वनडे मैच खेलेगी।

मास्को: रूस एथलेटिक्स महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि रियो ओलम्पिक खेलों से पहले रूसी एथलीटों पर से प्रतिबंध को हटाया जाना बड़ा कठिन फैसला होगा। रूस के लिये समय तेजी से निकला जा रहा है। ऑल रशिया एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष दिमित्री शलेयाकातिन ने इस शनिवार को ही यह पद संभाला है। उनके कंधों पर रूसी खिलाड़ियों साख बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रियो ओलम्पिक में भाग लेने के हमारे 50 फीसदी ही मौके हैं हमें अपने खिलाड़ियों का मनोबल लगातार बढ़ाए रखना होगा। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ हमसे उम्मीद कर रहा है कि हम जल्दी से जल्दी कड़े से कड़े कदम उठाएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख