ताज़ा खबरें
वाराणसी में वोटिंग वाले दिन कन्याकुमारी में ध्यानमग्न रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
नीतीश जी कहते ​थे, जो लोग आ हैं चौदह में, चौबीस में जाएंगे: तेजस्वी
काउंटिंग के समय तीन बातें जरूर नोट करें प्रत्याशी: ईवीएम पर सिब्बल

उज्जैन: पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने और अगले आम चुनाव से पहले अपनी जड़ें और मजबूत करने के मकसद से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बॉलीवुड का साथ भी समय-समय पर मिल रहा है। पूजा भट्ट और रिया सेन के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाती नजर आ रही हैं। इस दौरान का वीडियो कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। स्वरा भास्कर का राहुल गांधी के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

ट्विटर पर आईएनसी इंडिया की ओर से जारी किए गए वीडियो में राहुल गांधी के साथ स्वरा भास्कर नजर आ रही हैं। राहुल गांधी के इस यात्रा के कुल 82 दिन पूरे हो चुके हैं। 83वें दिन स्वरा ने भी इस यात्रा को जॉइन किया। स्वरा भास्कर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में जुड़ीं। स्वरा भास्कर अकसर अपने बेबाक अंदाज और सार्वजनिक मुद्दों पर खुल कर राय रखने के लिए जानी जाती हैं। स्वरा पहले भी कांग्रेस की इस यात्रा का समर्थन कर चुकी हैं।

नई दिल्ली: इज़रायली फिल्ममेकर नदाव लैपिड, जिनकी एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर की गई आलोचना भरी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया आई थी, वह अपनी बात पर अभी भी डटे हुए हैं और कहा है कि "किसी को तो आवाज़ उठानी होगी।" गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल जूरी के अध्यक्ष, लैपिड ने फेस्टिवल की क्लोज़िंग सेरेमनी पर कहा था कि विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक "प्रोपेगेंडा थी और वल्गर थी।" उन्होंने कहा कि जूरी फिल्म की स्क्रीनिंग पर "विचलित हुई और हैरान" थी।

उन्होंने कहा, "हमें ऐसा लगा कि एक सम्मानजनक फिल्म फेस्टिवल में एक प्रोपेगेंडा मूवी आर्टिस्टिक कॉम्पिटिटिव सेक्शन में दिखाई गई।" उनकी इस टिप्पणी पर बड़ा विवाद हुआ था। कई लोगों ने अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर पर कश्मीरी पंडितों की पीड़ा के लिए असंवेदनशील होने का आरोप लगाया जिन्हें 90 के दशक में चरमपंथ के कारण घाटी छोड़कर भागना पड़ा था। कई लोगों को यह हैरानी हुई थी कि होलोकास्ट झेलने वाले समुदाय से कोई इंसान कैसे ऐसी टिप्पणी कर सकता है।

नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर इस्राइली फिल्म निर्देशक मादव लैपिड की टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब गोवा भाजपा प्रवक्ता सावियो रोड्रिग्स ने लैपिड की टिप्पणी को कश्मीरी हिंदुओं का अपमान बताया है। उन्होंने कहा, लैपिड की टिप्पणी कश्मीर में हुईं दहशतगर्दी को झेलने वाले कश्मीरी हिंदुओं का अपमान है।

उन्होंने मीडिया में दिए अपने बयान में कहा, आप को कलात्मक रूप से फिल्म की आलोचना करने का अधिकार है, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार की सच्चाई बयां करने वाली फिल्म को वल्गर कहना शर्मनाक है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, वह 'द कश्मीर फाइल्स' पर लैपिड की टिप्पणियों से असहमत हैं। इस दौरान उन्होंने लैपिड को कश्मीरी हिंदुओं से बातचीत करने की भी पेशकश की। उन्होंने का इस्राइली निदेशक को कश्मीरी हिंदुओं से बातकर सच्चाई को जानना चाहिए। वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस्राइली फिल्ममेकर की 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी की तुलाना हिटलर के शासन में लाखों यहूदियों की हत्या से की।

नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अहम आदेश दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश दिया है कि अमिताभ बच्चन की आवाज, नाम और चेहरे से जुड़ी किसी भी चीज (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) के इस्तेमाल पर उनकी अनुमति के बिना उपयोग नहीं किया जाए।

दिल्ली हाई कोर्ट ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री समेत संबंधित विभाग को अमिताभ बच्चन से संबंधित चीजों को हटाने के लिए कहा। अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में सिविल सूट दाखिल कर कहा था कि बिना उनकी अनुमति के उनकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सदी के महानायक ने अपनी याचिका में अपने नाम, इमेज, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में सूट दाखिल किया था। इसमें उनके नाम, इमेज, आवाज और वैयक्तिक विशेषताओं को बिना अनुमति के व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर रोक लगाने की मांग की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख