ताज़ा खबरें
दिल्ली:टूटा गर्मी का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी
स्वाति मालीवाल ने अपनी एक्स प्रोफाइल से हटाई केजरीवाल की फोटो

नई दिल्ली: एशियाई बाजारों में कच्चा तेल की कीमतें करीब 12 वर्षों के निम्न स्तर पर जाने से बाजार के कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में आज कच्चा तेल की कीमत 8 रुपये की गिरावट के साथ 2,182 रुपये प्रति बैरल रह गई। एमसीएक्स में कच्चा तेल के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 8 रुपये अथवा 0.37% की गिरावट के साथ 2,182 रुपये प्रति बैरल रह गये जिसमें 534 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चा तेल के जनवरी डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 5 रुपये अथवा 0.24% की गिरावट के साथ 2,084 रुपये प्रति बैरल रह गये जिसमें 3,979 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि एशियाई कारोबार में कच्चा तेल की कीमतें 31 डॉलर प्रति बैरल से नीचे जाने के बाद कारोबारी धारणा कमजोर रही।

इस बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में कच्चा तेल के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डल्यूटीआई) के फरवरी डिलीवरी अनुबंध की कीमत 45 सेन्ट अथवा 1.43% की गिरावट के साथ 30.96 डॉलर प्रति बैरल रह गई जबकि बेंट्र क्रूड की कीमत 47 सेन्ट की गिरावट के साथ 31.08 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख