ताज़ा खबरें
दिल्ली:टूटा गर्मी का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी
स्वाति मालीवाल ने अपनी एक्स प्रोफाइल से हटाई केजरीवाल की फोटो

कोच्चि: केरल के आबकारी मंत्री के. बाबू ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सौंप दिया। उनका इस्तीफा एक स्थानीय अदालत के उस आदेश के बाद आया, जिसमें 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बाबू के खिलाफ शिकायत बीजू रमेश ने दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि बाबू ने रिश्वत लेकर बार चलाने की अनुमति दी थी। सतर्कता विभाग ने इस संबंध में सत्यता रिपोर्ट दायर करने के लिए एक माह का समय मांगा था, जिसके बाद त्रिशूर की सतर्कता अदालत ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

त्रिशूर: केरल के बीड़ी उद्योगपति मोहम्मद निशाम को कोर्ट ने गुरुवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसे 80.30 लाख रुपये का जुर्माना भी चुकाने का आदेश दिया है। इससे पहले, 40 वर्षीय निशाम को बुधवार को करीब एक साल पहले अपनी 'हमर' कार से एक सुरक्षा गार्ड को कुचलने का दोषी करार दिया गया था। गुरुवार को कोर्ट ने उसे इसी मामले में 24 साल की कैद के अलावा उम्रकैद की सजा सुनाई। प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश केपी सुधीर ने सजा की घोषणा करते हुए निर्देश दिया कि सुरक्षा गार्ड चंद्रबोस की विधवा जमांती को जुर्माने की राशि से 50 लाख रुपये दिए जाएं। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को निशाम की पत्नी अमाल के खिलाफ भी मुकदमा शुरू करने का निर्देश दिया। अमाल इस मामले में गवाह है, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गई थी।

तिरुवनंतपुरम: केरल में गुरुवार को पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को सम्मानित किया गया। वहीं, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस स्थल के बाहर प्रदर्शन किया जहां कल गुलाम अली को कार्यक्रम प्रस्तुत करना है। अपने संबोधन में गुलाम अली ने कहा कि उनके 55 वर्ष के गायन करियर में यह दिन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शिवसेना के प्रदर्शन के बाद पिछले साल मुंबई में उनके कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ओमन चांडी सहित राज्य के अन्य नेताओं की उपस्थिति में अली ने कहा कि वो आज बहुत खुश हैं। उन्हें इससे पहले इतना प्यार और स्नेह नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘मैंने 55 साल पहले मंच पर गाना शुरू किया था, मुझे मिले प्यार और स्नेह के कारण आज का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’ गुलाम अली ने कहा, ‘मैं महान गायक नहीं हूं। मैं एक साधारण गायक हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख