ताज़ा खबरें
दिल्ली:टूटा गर्मी का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी
स्वाति मालीवाल ने अपनी एक्स प्रोफाइल से हटाई केजरीवाल की फोटो

पणजी: गोवा पर्यटन ने मंगलवार को उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि छह फरवरी से शुरू होने वाले राज्य के कार्निवाल में ड्रेस कोड अनिवार्य होगा। गोवा पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक निखिल देसाई ने बताया, 'कोई ड्रेस कोड नहीं है। लेकिन अश्लीलता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह ब्राजील का कार्निवाल नहीं है।' देसाई ने बताया कि कार्निवाल उत्सवों के दौरान हर साल पहने जाने वाले परिधान ही होंगे। किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। मीडिया की कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि इस साल आयोजित होने वाले कार्निवाल उत्सव के दौरान राज्य सरकार एक ड्रेस कोड लागू करने की कोशिश में है। गोवा के सभी बड़े शहरों में छह से नौ फरवरी के बीच कार्निवाल उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्निवाल-2016 के लिए किंग मोमो के तौर पर चुने गए शैलम सरडिंहा ने बताया, 'लोगों को अपने मनपसंद के कपड़े पहनने की अनुमति होगी, हालांकि मैं इस बात से सहमत हूं कि हमारे कार्निवाल में अश्लीलता के लिए कोई जगह नही है।

डोना पाउला (गोवा): वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसमें कोई संवाद नहीं हो रहा और इस सरकार का हाल इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली उस कांग्रेस सरकार की तरह हो सकता है जिसे आपातकाल के बाद मुंह की खानी पड़ी थी। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी में हाशिये पर डाल दिए गए सिन्हा ने यहां आयोजित ‘डिफिकल्ट डायलॉग’ में यह बयान दिया। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी इस सम्मेलन को संबोधित किया। सिन्हा ने कहा, ‘निश्चित पर कोई संवाद नहीं होने की कोई गुंजाइश नहीं है...यह भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। यहां-वहां भूल तो होंगी ही, चिंता मौजूदा हालात को लेकर है। लेकिन महान भारतीय समाज इसका ख्याल रखेगा और भारत में संवाद में यकीन नहीं रखने वालों को धूल चटा देगा।’

पणजी: गोवा में एक बेनाम पत्र मिला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की हत्या करने की धमकी दी गयी है और कथित रूप से इस पत्र पर आईएसआईएस अंकित है। गोवा पुलिस ने इस पत्र को राज्य के सभी पुलिस थानों को भेज दिया है और मामले को अपराध निरोधक दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज (मंगलवार) बताया कि पिछले सप्ताह राज्य सचिवालय में यह धमकी भरा पत्र मिला जिसके बाद गोवा पुलिस हरकत में आ गयी। अधिकारी ने बताया ‘राज्य पुलिस की सभी एजेंसियां इस पत्र की जांच कर रही हैं। हम लोग जल्द ही इस बात का पता लगा लेंगे कि इसे कहां से भेजा गया है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख