ताज़ा खबरें

पठानकोट: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद परिवारों के परिजनों से मुलाकात की। पर्रिकर ने वायुसेना अड्डे पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले में शहीद सात जवानों में से दो जवानों के परिवारों से मुलाकात की और घोषणा कि वे ‘युद्ध में शहीदों’ को मिलने वाले सभी लाभों के हकदार होंगे। पर्रिकर ने गुरूदासपुर में डिफेंस सिक्युरिटी कोर (डीएससी) के फतेह सिंह और कुलवंत सिंह के परिवारों से मुलाकात की। इससे पहले दिन में पर्रिकर ने घोषणा की कि हमले में शहीद हुए सभी सात सुरक्षाकर्मियों को शहीद माना जाएगा और वे युद्ध जैसी स्थिति में ‘‘युद्ध में शहीद’’ को मिलने वाले सभी लाभ के हकदार होंगे। रक्षा सूत्रों ने कहा कि इसका मतलब है कि कर्मियों के रिश्तेदारों को अधिकतम लाभ मिलेगा जिसमें अनुग्रह राशि, पेंशन, कर लाभ, केंद्रीय अनुदान आदि शामिल हैं।

पठानकोट पर हुए आतंकवादी हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे जिसमें डीएससी के पांच, एक एनएसजी कमांडो और एक गरूड़ कमांडो शामिल हैं। चार दिवसीय अभियान में छह आतंकवादी मारे गए। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और यह एक या दो दिन जारी रह सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख