ताज़ा खबरें
दिल्ली:टूटा गर्मी का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी
स्वाति मालीवाल ने अपनी एक्स प्रोफाइल से हटाई केजरीवाल की फोटो

पेलिंग (सिक्किम): जम्मू कश्मीर में जारी अशांति के बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि राजग सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान निकालेगी। सिक्किम के इस पश्चिमी हिस्से में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में संकट पैदा करके भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा कि लेकिन मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान निकालेगी। गृह मंत्री के बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय आया है जब कश्मीर घाटी नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के समय से बड़े पैमाने पर अशांति का गवाह बन रही है। उस दिन सुरक्षाबलों की गोलियों से आठ लोग मारे गए थे। इसमें मतदान प्रतिशत मात्र 7.14 प्रतिशत रहा था। चुनाव आयोग को 12 अप्रैल को अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव को कश्मीर की स्थिति को देखत हुए स्थगित करना पड़ा था। बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़कों पर उतरकर सुरक्षाबलों द्वारा कथित अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। सिंह ने कहा कि कश्मीर हमारा है। कश्मीरी हमारे हैं और कश्मीरियत भी हमारी है। हम कश्मीर का स्थायी समाधान निकालेंगे। वर्ष 2014 में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के संदर्भ में, गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के नेताओं को यह दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था कि नई सरकार सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहती है।

गंगटोक: केंद्र सरकार अब अर्द्धसैनिक बलों के शहीद हुए जवानों के आश्रितों को 1 करोड़ की मुआवजा राशि देगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन सीमा का दौरा करने के बाद इस बात की घोषणा भारत-तिबब्त सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सिक्किम सैनिक सम्मेलन में की है। सुकमा में हुए नक्सली हमले के एक महीने बाद सरकार ने इस तरह का फैसला किया है। इससे पहले राजनाथ ने चीन सीमा से सटे शेराथंग बॉर्डर पोस्ट का अवलोकन किया है और कहा कि राष्ट्र को अपने जवानों के शहीद होने पर गर्व है। राजनाथ ने कहा कि सरकार ने 34 हजार कांस्टेबिल को हेड कांस्टेबिल के पद पर अपग्रेड कर दिया है। राजनाथ ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स के जवान देश के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में नक्सलियों से, कश्मीर में आतंकियों से और पहाड़ी इलाकों में सीमा की रक्षा कर रहे हैं। राजनाथ ने कहा कि जवानों की शहादत को हम पैसे से नहीं तोल सकते हैं। लेकिन उनके परिवार वालों का भी ध्यान रखना है, इसलिए सरकार ने ऐसे जवानों के लिए मुआवजा राशि को बढ़ाकर के 1 करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय सिक्किम दौरे पर है। शनिवार को उनके इस दौरे का दूसरा दिन था और वह इस दौरान इंडो-तिब्बत बोर्डर की पुलिस पोस्ट पर भी गए जो नेथू ला में स्थित है। इस दौरान उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि यह हमारी ड्यूटी है कि जवानों की समस्या को जान सके और इसके लिए गृहमंत्रालय ने एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च की है।

गंगटोक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ‘मुझे फूल की तरह नाजुक मत बनने देना, मैं कांटों के बीच रहा हूं, मुझे कांटों के बीच रहना है।’ उन्होंने राज्यों के कृषि मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। मोदी ने कहा, 'मुझे फूलों जैसा नाजुक मत बनने देना। मैं कांटों के बीच रहा हूं मुझे कांटों के बीच रहना है। लेकिन जहां जरूरत है वहां फूल जैसी कोमलता के साथ दुखी के आंसू पोंछने के काम ये जिंदगी आ जाए।' मोदी ने सिक्किम में तीन फूलों की प्रजातियों के नामकरण के मुद्दे पर यह टिप्पणी की। इन तीनों फूलों को सरदार पटेल के नाम पर ‘सिम्बिडियम सरदार’, दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर ‘सिम्बिडियम दीन दयाल’ और नरेंद्र मोदी के नाम पर ‘सिम्बिडियम नमो’ नाम दिया गया है।

गंगटोक: यहां जैविक कृषि समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जैविक कृषि पर देश को सिक्किम से सीख लेने की जरूरत है। सिक्किम ने कृषि का मतलब बदल दिया और आज यह दुनिया के लिए मॉडल बन चुका है। पीएम ने कहा, 'सिक्किम का वातावरण बेहद शांत, सुंदर और स्वच्छ है। सिक्किम ने जैविक खेती की जो राह पकड़ी है उससे पूरे देश में जैविक पवन की प्रेरणा फैलेगी। हम आधुनिकता की हवा में फंसे हैं जबकि सिक्किम में जैविक पवन की हवा चल रही है। हमें प्रकृति के साथ जीना पड़ेगा, सिक्किम ने यह करके दिखा दिया है। सिक्किम दुनिया के लिए मॉडल है। सिक्किम ने विकास के साथ पर्यावरण का भी ख्याल रखा।' पीएम ने कहा कि देश में जैविक कृषि का माहौल बना और किसान प्रयोग के लिए तैयार है। पीएम ने किसानों की फसलों के बीमा पर भी जोर दिया। गौरतलब है कि पीएम दो दिन की यात्रा पर सिक्किम पहुंचे हैं। वे इस राज्य को पूर्ण आर्गेनिक राज्य घोषित करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख