ताज़ा खबरें

पठानकोट: आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी और लगातार मोर्टार दागने के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने गार्डस और सेना के सहयोग से छह आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए ‘कदम दर कदम’ सर्जिकल अभियान चलाया और सुनिश्चित किया कि उन्हें 250 मीटर के दायरे में घेर दिया जाए। ऑपरेशन से अवगत एक अधिकारी ने बताया कि यह एक कठिन कार्य था क्योंकि एक तरफ उन्हें परिवारों, हवाई संपत्तियों, भवनों को सुरक्षित रखना था तो दूसरी तरफ आतंकवादियों को एक विशेष क्षेत्र में घेरकर उन्हें खत्म करना था। ‘‘सुनियोजित ऑपरेशन’’ में सुरक्षाकर्मी सभी संपत्तियों की रक्षा करने और 1900 एकड़ में फैले वायुसेना के अड्डे में तीन हजार परिवारों को सुरक्षित रखने में सफल रहे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘गार्डस, वायुसेना के विशेष बल और सेना ने विशिष्ट स्थानों पर कदम दर कदम सर्जिकल ऑपरेशन चलाया और पांच दिनों तक चले 38 घंटे के अभियान में आतंकवादियों का सफाया किया।’’

ऑपरेशन में हालांकि सात जवानों की जान चली गई लेकिन इसे समन्वित ऑपरेशन माना जा रहा है और सही समय पर लड़ाकू हेलीकॉप्टर ध्रुव का भी इसमें सहयोग लिया गया और लड़ाकू वाहनों और टैंक के साथ सेना का जमीनी समर्थन अभियान में शामिल रहा। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि आतंकवादियों के सफाए और अंदर सभी संपत्तियों को सुरक्षित रखने में एनएसजी, सेना, डीएससी, गार्डस और पुलिस के समन्वय में यह काफी सुनियोजित अभियान रहा।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख