ताज़ा खबरें
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां
सरदार पटेल का व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा: पीएम मोदी

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को गोल्डन टेंपल के पास एक और धमाका हुआ, जिससे लोग दहशत में हैं। गोल्‍डन टेंपल के पास एक के बाद एक हुआ ये तीसरा धमाका है। इस ताजा धमाके में किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, बुधवार की रात करीब 1 बजे हुए इस धमाके की आजाव काफी दूर तक सुनाई दी और लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके का यह स्थान पहले धमाके के स्थान से बिल्कुल अलग था। ये धमाका पहले घटनास्थल से काफी दूरी पर हुआ है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि धमाकों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक हुए तीनों धमाके कम तीव्रता के थे, इन मामलों को सुलझा लिया गया है।बताया जा रहा है कि गोल्डन टेंपल के पास हुआ, ये ताजा धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी धमाके की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है।

लुधियाना: पंजाब में लुधियाना जिले के गैसपुरा इलाके में आज गैस रिसाव की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोग बीमार पड़ गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बचाव दल को मौके पर भेजा गया और डॉक्टरों, एंबुलेंस और एक फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 50 सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।

पुलिस ने कहा कि मरने वालों में पांच महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि घटना में मारे गए 11 लोगों में 10 और 13 साल के दो लड़के शामिल हैं। लुधियाना वेस्ट एसडीएम स्वाति ने कहा, "निश्चित रूप से, यह एक गैस रिसाव का मामला है। एनडीआरएफ टीम लोगों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद है। गैस और उसके स्रोत के बारे में अभी तक ज्ञात नहीं हैं और एनडीआरएफ की टीम इसकी जांच करेगी।" जिला प्रशासन अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ टीम यह पता लगाएगी कि किस गैस का रिसाव हुआ और इसका स्रोत एवं कारण क्या था।

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि दी। प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर शिरोमणि अकाली दल के मुख्य दफ्तर सेक्टर 28 चंडीगढ़ में आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया है। बादल के पार्थिव शरीर को अकाली दल के झंडे में लपेटा गया है।

इसके बाद दोपहर में पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा। वीरवार को उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री के निधन के चलते पंजाब सरकार ने 27 अप्रैल को सामूहिक अवकाश की घोषणा की है।

इस दौरान प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर के दर्शन करने उनके करीबी दिखाई दिए। बसपा के प्रधान जसबीर सिंह गड़ी, सुखबीर बादल, एच एस हंसपाल, पूर्व वित्त मंत्री उपिंदर जीत कौर, भाजपा के विधायक के डी भंडारी समेत कई करीबी दोस्‍त और रिश्‍तेदार मौजूद रहे। पंजाब सरकार की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल चीमा और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया। वह 95 साल के थे और बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मिल रही जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता को बीते कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सांस की दिक्कत की वजह से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रकाश सिंह बादल ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे आखिरी सांसे ली।

बता दें कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे थे। वे 2022 में पंजाब विधानसभा का चुनाव हार गए थे। उन्होंने 1947 में राजनीति शुरू की थी। उन्होंने सरपंच का चुनाव लड़ा और जीते। तब वे सबसे कम उम्र के सरपंच बने थे। 1957 में उन्होंने सबसे पहला विधानसभा चुनाव लड़ा। सुखबीर सिंह बादल उनके बेटे हैं। प्रकाश सिंह बादल का जन्म दिसंबर 1927 में पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज राजनेताओं ने बादल के निधन पर दुख जताया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख