ताज़ा खबरें
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां
सरदार पटेल का व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा: पीएम मोदी

अमृतसर (जनादेश ब्यूरो): अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर पाक तस्करों के ड्रोन ने घुसपैठ की। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के चौकस जवानों ने इस ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की है। जवानों ने सर्च के बाद ड्रोन को कब्जे में ले लिया है। वहीं, इस ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप भी बंधी हुई थी, जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू 21 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों को यह सफलता अमृतसर के इंटरनेशनल बॉर्डर अटारी के अंतर्गत आते गांव रत्नखुर्द के समीप मिली है।

बीएसएफ के जवान गश्त पर थे, रात 9.45 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। चंद मिनटों के बाद ही ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई। जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। जवानों ने सर्च के दौरान अटारी के खेतों में ड्रोन को ढूंढ लिया। ड्रोन टुकड़ों में टूट चुका था। पास ही एक पीले रंग का बैग भी मिला, जिसे ड्रोन के साथ बांधकर भारतीय सीमा में भेजा गया था। जवानों ने बैग को कब्जे में लेकर सुरक्षा जांच शुरू कर दी।

इस जांच के बाद जब बैग को खोला गया, तो उसमें हेरोइन की खेप थी। जिसका कुल वजन 3.2 किलो था। ड्रोन व हेरोइन के सैंपल को जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। बीएसएफ की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार यह इस महीने का पहला ड्रोन है, जिसे जवानों ने गिराया है। वहीं दो खेप इससे पहले जब्त की जा चुकी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख