ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पूरा ढांचा आज (एक अप्रैल) से बदलने जा रहा है। इसमें देश के अन्य 6 बैंकों का विलय हो गया है। विलय होने वाले बैंकों के ग्राहक एक अप्रैल से एसबीआई के ग्राहक कहलाएंगे। साथ ही बैंक अपनी सर्विस चार्ज में भी बदलाव कर रहा है। इसका सीधा असर बैंक ग्राहकों पर पड़ना तय है। एसबीआई एक अप्रैल से होम ब्रांच में कैश ट्रांजैक्शन की सीमा को घटाने जा रहा है। तीन ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहक को 50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज देना होगा। इसके अलावा प्राइवेट बैंकों की तरह एसबीआई ने मंथली एवरेज बैलेंस सिस्टम भी लागू कर दिया है। इसके तहत मेट्रो शहरों में ग्राहकों को 5000 रुपए का बैलेंस बनाए रखना होगा। जिसमें नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बंगलुरू शामिल हैं। शहरी शाखाओं के कस्टमर के लिए 3000 रुपए, अर्ध शहरी के लिए 2000 और ग्रामीण शाखाओं के लिए 1000 रुपए मंथली एवरेज बैंलेंस लागू होगा। पांच बैंकों के विलय से एसबीआई का एसेट बेस करीब 37 लाख करोड़ रुपए (555 अरब डॉलर) होगा। साथ ही 22500 ब्रांच और 58 हजार एटीएम होंगे। नए बैंक के 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर होंगे जिसके जरिए वह दुनिया के टॉप-50 बैंकों में शामिल हो जाएगा।

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने शुक्रवार को कहा कि अब तक 7.2 करोड़ ग्राहकों ने उसकी प्राइम सदस्यता ली है। इसके साथ ही कंपनी ने इस पेशकश की अवधि 15 अप्रैल तक बढाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि अप्रत्याशित मांग को देखते हुए उसने जियो प्राइम पेशकश की अवधि बढाई है। ग्राहक अब 15 अप्रैल तक प्राइम के सदस्य बन सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 15 अप्रैल तक 303 रुपये या अधिक राशि का रिचार्ज करवाने वालों को तीन महीने तक कंपलीमेंटरी पेशकश की घोषणा की है। कंपनी का प्राइम सदस्य बनने की अवधि आज समाप्त होनी थी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसके जो ग्राहक 31 मार्च तक जियो प्राइम की सदस्यता नहीं ले पाये वे 15 अप्रैल तक 99 रुपये का भुगतान कर इसके सदस्य बन सकते हैं और 303 रुपये या अन्य मूल्य का प्लान खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने जियो प्राइम सदस्यों को जियो समर सरप्राइज देने की घोषणा की है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्राहकों को पत्र में कहा है कि 15 अप्रैल से पहले 303 रुपये या अधिक राशि का रिचार्ज करवाने वाले प्राइम ग्राहकों के लिए पहले तीन महीने सेवाएं कंपलीमेंटरी आधार पर दी जाएंगी। उनके लिए शुल्क योजना जुलाई में, कंपलीमेंटर सेवा समाप्त होने के बाद ही लागू होगी। 

नई दिल्‍ली: आम आदमी के लिए मार्च का आखिरी दिन खुशखबरी लेकर आया. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है । पेट्रोल की दाम जहां 3.77 रुपये प्रति लीटर कम किए गए हैं वहीं डीजल की कीमतों में 2.91 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है । कम ही कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी।

नई दिल्‍ली: लोकसभा ने राज्यसभा से पांच संशोधनों के साथ लौटाये गये वित्त विधेयक-2017 पर गुरुवार को फिर से चर्चा करते हुये उन संशोधनों को खारिज कर विधेयक को पुन: पारित किया। इसके साथ ही 2017-18 के आम बजट को संसद में पारित कराने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। राज्यसभा में विपक्ष ने लोकसभा से पहले पारित होकर आए वित्त विधेयक में बहुमत के आधार पर जो संशोधन कराए उनमें आयकर विभाग के अपेक्षाकृत कम दर्जे के अधिकारियों को बड़ा अधिकार दिए जाने के प्रस्ताव में बदलाव और कंपनियों द्वारा राजनीतिक दलों को दिये जाने वाले चंदे पर सीमा लगाने संबंधी प्रावधान जैसे कुछ विषयों से संबंधित थे। लोकसभा ने इन पर पुनर्विचार करते हुये पांचों संशोधनों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही वर्ष 2017-18 के बजट को संसद की मंजूरी मिल गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त विधेयक पर लोकसभा में पुन: हुई चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि राज्यसभा में किये गये संशोधनों को सरकार स्वीकार नहीं कर सकती। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस और बीजू जनता दल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से चुनावी चंदे को अधिक पारदर्शी और साफ-सुथरा रखने के बारे में सुझाव मांगे हैं। वित्त मंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने राज्यसभा के संशोधनों को ध्वनिमत से खारिज कर दिया। इसके साथ ही वित्त विधेयक 2017 को सदन की मंजूरी मिल गई और आम बजट पारित होने की प्रक्रिया पूरी हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख