ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार आधी रात से बढ़ गए। पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि यह बढ़ोतरी शनिवार आधी रात से लागू होगी। आईओसी ने यह भी कहा है कि इसका इरादा जल्द ही पायलट आधार पर उदयपुर, जमशेदपुर, पोंडीचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजना बदलाव की शुरूआत करने की है। इससे पहले गत 1 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 4.85 रुपये प्रति लीटर की और डीजल के दाम में 3.41 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी।

 

नई दिल्ली: एक मई से अब रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे। शुरुआत में सरकार ने ये व्यवस्था पांच शहरों में लागू करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब कच्चे तेल की ताजा लागत के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे और दाम तय करने के लिए मौजूदा व्यवस्था के अनुसार 15 दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पेट्रोलिय मिनिस्ट्रर धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि ये पायलट प्रोजेक्ट पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में शुरू होगा और इन शहरों में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इसे बाकी देश में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट की सिफारिश के बाद ही रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की यह मांग रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना तय होने चाहिए।

नई दिल्ली: रिलायंस जियो के ग्राहकों को अब और निराश होने की जरूरत नहीं है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समर सरप्राइज ऑफर को बंद करने के बाद 309 रुपये का धन धना धन ऑफर लेकर आई है। मुकेश अंबानी लोगों फ्री सर्विस देने के अपने वादे के तहत एक बार फिर नया ऑफर लेकर आए हैं। रिलायंस जियो ने मंगलवार को धन धना धन ऑफर को लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत जियो प्राइम मेंबर्स को 309 रुपए के रिचार्ज पर तीन महीने तक फ्री कालिंग, 4जी डाटा जैसी सारी सर्विस फ्री मिलेंगी। जबकि जो ग्राहक नॉन प्राइम मेंबर्स हैं उनको 40 रुपए अतिरिक्त देने पर ये सुविधा ले सकेंगे। धन धना धन ऑफर के तहत 309 रुपए के रिचार्ज करने वालों को अगले 84 दिनों तक 84 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा। यानी यूजर्स को रोजाना 1जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। यह सीमा पूरी होने पर स्पीड कम हो जाएगी। इस ऑफर में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसडीटी और रोमिंग) और डाटा की सुविधा मिलेगी। वहीं अगर आप जियो प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आपको इस ऑफर के लिए 349 रुपए चुकाने होंगे। जियो के धन धना धन ऑफर का फायदा उठाने के लिए नए यूजर्स को 408 रुपए चुकाने होंगे। इसमें 99 रुपए मेंबरशिप चार्ज और 309 रुपए धन धना धन ऑफर के लिए शामिल है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को टाटा पावर लिमिटेड और अदानी पावर लिमिटेड को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल के फैसले को रद्द करते हुए इन दोनों बिजली समूह की बिजली की दरें बढ़ाने से इनकार कर दिया है। न्यायाधीश पिनकी चंद्र घोष और रोहिंटन एफ नरीमन की पीठ में इलेक्ट्रीसिटी ट्रिब्यूनल के 2016 के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की गई। ट्रिब्यूनल ने फैसले में कहा था कि कोयले की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि होना बिजली कंपनियों और वितरकों के बीच बिजली उत्पादन समझौते की एक अहम कड़ी है। टाटा और अदानी ने सुप्रीम कोर्ट में 2010 के इंडोनेशिया रेगुलेशन में बदलाव का हवाला भी दिया। दोनों कंपनियों ने कहा कि वह अपने इलेक्ट्रीसिटी प्लांट के लिए कोयला उसी देश से मंगाते है जिसके कारण बिजली के दामों में बढ़ोतरी होनी चाहिए। कोर्ट ने ट्रिब्यूनल के फैसले को रद्द करते हुए कहा कि हम केवल वही लाभ दे सकते हैं जो भारतीय कानून से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से टाटा पावर को 15 रुपये प्रति शेयर तक का झटका लग सकता है, जबकि अदानी पावर को 23 रुपये प्रति शेयर का नुकसान संभव है। टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2013-16 के लिए 3300 करोड़ रुपये के राहत की मांग की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख