ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

लंदन: भारतीय बैकों का 9000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण लेकर ब्रिटेन भाग चुके विजय माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के मुद्दे पर सुनवाई 13 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने दी है। आगामी 13 जून को लंदन के वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेटस कोर्ट में सुनवाई के दौरान भगोड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण के मामले में भारतीय अधिकारियों का पक्ष सीपीएस की ओर से रखा जाएगा। इससे पहले सुनवाई 17 मई को होनी थी। सीपीएस के प्रवक्ता ने कल कहा कि अगली सुनवाई 13 जून को होगी। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का चार सदस्यीय दल इस माह की शुरुआत में लंदन पहुंच गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा था, हमारा लक्ष्य एक मजबूत और विश्वसनीय केस तैयार करने का है और ये बैठकें मुद्दों को सुलझा लेने में मदद करेंगी। सीपीएस सीबीआई और ईडी की ओर से मुहैया कराए गए दस्तावेजों के आधार पर दलीलें देगी इसलिए उसके सवालों का जवाब देने के लिए एक संयुक्त दल यहां आया हुआ है। पूर्व किंगफिशर एयरलाइंस के 61 वर्षीय प्रमुख माल्या ने भारत के विभिन्न बैंकों से 9000 करोड़ रूपए से अधिक का कर्ज लिया हुआ है। वह पिछले साल मार्च से ही ब्रिटेन में रहे हैं। पिछले माह स्कॉटलैंड यार्ड ने धोखाधड़ी के आरोपों में माल्या को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ब्रिटिश अदालतों में आधिकारिक प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) श्रीलंका के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कोलंबो में आयोजित बौद्ध महोत्सव में शामिल हुए। वेसाक दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि यह बौद्ध धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है। पीएम ने कहा कि बौद्ध धर्म भारत होते हुए श्रीलंका पहुंचा था। उन्होंने कहा कि श्रीलंका से भारत का पुराना रिश्ता है। इतना ही नहीं पीएम ने श्रीलंका वालों को तोहफा देते हुए कोलंबो से वाराणसी तक की सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की भी बात कही। कोलंबो में वैशाख दिवस पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वेसाक बौद्ध धर्म के सिद्धांतों को मनाने का मौका है। श्रीलंका और भारत का रिश्ता प्राचीन है। इस मौके पर पीएम मोदी ने घोषणा की एयर इंडिया इस साल अगस्त से कोलंबो से बनारस तक सीधे फ्लाइट चलाएगी। पीएम ने कहा भगवान बुद्ध से जुड़े लोग एक-दूसरे से सीधे जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह उड़ान सेवा मेरे तमिल भा-बहनों को काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जाने की सुविधा देगी। उल्लेखनीय है कि वाराणसी से 10 किलोमीटर की दूरी पर सारनाथ जाना पड़ता है जो बौद्ध धर्म के प्रमुख तीर्थों में से एक है। माना जाता है कि बिहार के बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति के बाद गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया था जिसे महा धर्म चक्र परिवर्तन कहा जाता है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के 6 महीने बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह कहते हुए इसमें अपनायी गई प्रक्रिया का ब्योरा देने से इनकार किया है कि ऐसा करना आर्थिक हितों के लिए नुकसानदेह होगा। सूचना के अधिकार के तहत दाखिल एक आवेदन पर केंद्रीय बैंक ने कहा कि नोटबंदी की प्रक्रिया का विवरण बताने से भारत सरकार की भावी आर्थिक या वित्तीय नीतियों की रास्ते में बाधाएं आ सकती हैं। आरबीआई से उसके कार्यालय में हुई उन बैठकों के ब्योरे की प्रति मांगी गयी थी जिनमें 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। आरबीआई से नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री कार्यालय एवं वित्त मंत्रालय के साथ हुए पत्र व्यवहार की प्रति भी मांगी गयी थी। आरबीआई ने आरटीआई आवेदन के जवाब में कहा, ‘आवेदन में मांगी गयी सूचना में 500 और 1000 रुपये के नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया के पूरा होने से पहले की संवेदनशील पृष्ठभूमि की जानकरी भी मांगी गयी है जिसमें इस प्रक्रिया से संबंधित राय, आंकड़े, अध्ययन, सर्वेक्षण आदि शामिल हैं। ऐसी सूचनाओं का खुलासा, ऐसे फैसले लेने के उद्देश्य की दृष्टि से देश के आर्थिक हितों के लिए नुकसानदेह होगा।’ आरबीआई ने कहा कि इस तरह के विवरण देने से भारत सरकार की भावी आर्थिक या वित्तीय नीतियों के रास्ते में बाधा आ सकती है। अतएव संबंधित सूचना के अधिकार कानून की धारा आठ (1) के तहत इस तरह की सूचना न देने की छूट है।

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को सस्ते मकानों के होम लोन पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी तक की कटौती की है। योजना के तहत लोन लेने वाली महिलाओं को अब 8.35 प्रतिशत की दर पर होम लोन उपलब्ध होगा। सरकार की सस्ते मकान की नई योजना के तहत 30 लाख रुपये तक होम लोन लिया जा सकता है। सीबीआई के प्रबंध निदेशक (राष्ट्रीय बैंकिंग) रजनीश कुमार ने बताया कि पुरुष ग्राहकों के लिए यह सीमित अवधि की योजना 31 जुलाई तक लिए है। इसमें वेतनभोगी वर्ग के लिए ब्याज दर 0.20 फीसदी घटाकर 8.40 प्रतिशत की गई है जबकि गैर वेतनभोगी वर्ग के लिए इसमें 0.15 फीसदी की कटौती की गई है। इसी प्रकार वेतनभोगी महिला ग्राहकों के लिए योजना के तहत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है और उन्हें 8.35 प्रतिशत दर पर होम लोन मिलेगा। वहीं गैर वेतनभोगी महिलाओं के लिए ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की गई है। कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की वर्ष 2022 तक सभी को अपना घर उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि एसबीआई इस मामले में बैंक उद्योग में सबसे कम दरों की पेशकश कर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख