ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

फीनिक्स: डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने आज ऐरीजोना में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आयोजित प्राइमरी में जीत दर्ज की लेकिन उटा में दोनों उम्मीदवारों को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से हार का सामना करना पड़ा। ऐरीजोना में ट्रंप ने टेक्सॉस के सीनेटर टेड क्रूज और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने बर्नी सैंडर्स को हराकर 8 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। हालांकि कुछ घंटों बाद ही दोनों पार्टियों की ओर से दूसरे स्थान पर चल रहे सैंडर्स और क्रूज ने उटा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आयोजित कॉकस में अहम जीत दर्ज की। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘ऐरीजोना में उम्मीद से बड़ी जीत। शुक्रिया, कभी नहीं भुलूंगा।’ उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया, ऐरीजोना।’ हिलेरी ने ट्वीट किया, ‘उन सभी स्वयंसेवियों का धन्यवाद, जिन्होंने हमारे अभियान के लिए इतनी मेहनत की। आप बाधाओं को पार कर रहे हैं।’ इसके साथ ही ट्रंप के पक्ष में आने वाले डेलीगेट्स की संख्या 739 हो गई है। उनके प्रतिद्वंद्वी क्रूज के डेलीगेट्स की संख्या 425 है।

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूर्व एक बड़े सर्वेक्षण के अनुसार रियल इस्टेट दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन क्रमश: रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दौड़ में अपनी-अपनी पार्टी के मतदाताओं के पसंदीदा दावेदार बने हुए हैं। सीएनएन: ओआरजी के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार ट्रंप (46 प्रतिशत) सीनेटर टेड क्रूज (26 प्रतिशत) के मुकाबले 20 प्रतिशत अंक से बड़े अंतर से आगे हैं जबकि ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच 20 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सर्वेक्षण के अनुसार ट्रंप को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर उनकी उम्मीदवारी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह होगा। 40 प्रतिशत रिपब्लिकन और जीओपी की ओर झुकाव रखने वाले निर्दलियों का कहना है कि वे उम्मीदवार के तौर पर ट्रंप को देखकर उत्साहित होंगे। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दौड़ में हिलेरी बर्नी सैंडर्स के मुकाबले बढ़त बनाए हुए हैं।

हवाना: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टीवी पर सीधे प्रसारित हुए एक अभूतपूर्व संबोधन में मंगलवार को कहा कि वह दशकों के शीत युद्ध को ‘दफनाने’ के लिए कम्युनिस्ट धरती पर आए हैं। क्यूबा के ऐतिहासिक दौरे के अंतिम दिन अमेरिकी नेता ने 1950 के दशक में शुरू हुए मतभेद को समाप्त करने की अपने विचार को सामने रखा। 1950 के दशक में फिदेल कास्त्रो और उनके वामपंथी गुरिल्लाओं ने अमेरिका समर्थित सरकार को उखाड़ फेंका था और बाद में सोवियत के कट्टर समर्थक बन गए। हवाना के ओर्नेट ग्रान थिएत्रो में क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो सहित दर्शकों ने बार-बार ओबामा के लिए तालियां बजायीं। लाखों लोगों ने उन्हें सरकारी टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण में देखा। ओबामा ने कहा, ‘मैं अमेरिका में बचे शीत युद्ध के अंतिम अवशेषों को दफनाने यहां आया हूं।’ उन्होंने कहा, ‘क्रेओ एन एल पुएब्लो क्युबानो’। फिर उन्होंने अंग्रेजी में दोहराया, ‘मुझे क्यूबा के लोगों में यकीन है।’

ब्रसेल्स: बेल्जियम पुलिस ने एयरपोर्ट पर हमले में शामिल संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। 2 संदिग्ध हाथ में दस्ताने पहनकर एयरपोर्ट के अंदर जाते दिख रहे हैं। पुलिस को शक है इनके हाथ में बम का ट्रिगर रहा होगा इसलिए संदिग्ध आतंकियों में तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। फिलहाल हमले के बाद ब्रसेल्स से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और और 3 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है। बेल्जियम के अधिकारियों ने दो संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों की तस्वीरें जारी की हैं जो टर्मिनल के रास्ते ट्रॉली को धक्का दे रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे ‘सक्रियता से’ तीसरे हमलावर की तलाश कर रहे हैं जिसका बम नहीं फटा। गौरतलब है कि बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर कल हुए विस्फोटों में करीब 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। हमले के बाद बेल्जियम ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जेवेन्तम एयरपोर्ट के चेक इन हॉल में दो बड़े विस्फोट हुए। दोनों विस्फोट संभवत: किसी आत्मघाती हमलावर ने किए। विस्फोटों के कारण चारों तरफ खून और शव बिखरे हुए थे और डरे हुए यात्री दहशत में भाग रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख