ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

टोक्यो: दक्षिणपश्चिम जापान में बचाव दल के सदस्यों ने जबर्दस्त भूकंप के छह घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार सुबह एक ध्वस्त इमारत से नाटकीय अंदाज में एक बच्ची को जिंदा बाहर निकाला। इस भूकंप में नौ लोगों की मौत हुई है। 'राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी' द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो फुटेज में दिखाया गया कि राहतकर्मियों ने ध्वस्त घर के मलबे से गुलाबी रंग का पजामा पहनी बच्ची को बाहर निकाला। यह घटना कुमामोतो प्रांत के माशिकी कस्बे की है, जहां गुरुवार रात 6 . 5 तीव्रता का भूकंप आया था। बच्ची का नाम नहीं बताया गया है। बताया जा रहा है कि उसे कोई चोट नहीं लगी है। भूकंप का झटका आने के वक्त बच्ची की मां, दादा, दादी और बड़ा भाई एक कमरे तथा रसोई में थे, जबकि यह बच्ची पहली मंजिल पर एक अन्य कमरे में सो रही थी। बच्ची के परिवार के सदस्यों की भी जान बच गई।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच संवाद सर्वश्रेष्ठ विकल्प है और दोनों पक्षों को किसी भी विकल्प को बंद करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया से जब पूछा गया कि क्या शब्द 'निलंबित' (सस्पेंडेड) द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति को सही से परिभाषित करता है तो उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल दिसंबर में हुई पाकिस्तान यात्रा के दौरान फैसला हुआ था कि दोनों विदेश सचिव जल्द मुलाकात करेंगे। उम्मीद जताई गई थी कि दोनों पक्ष विदेश सचिव स्तर की वार्ता के तौर-तरीकों पर काम करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमें आगे के बारे में सोचने की जरूरत है और किसी विकल्प को समाप्त करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ संपर्क में हैं। एक बार तौर-तरीकों पर काम हो जाए उसके बाद सचिव स्तर की वार्ता होगी।' जकारिया ने कहा, 'संवाद सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।

बीजिंग: चीन में अपनी तरह के पहले मामले में बुधवार को एक न्यायाधीश ने एक समलैंगिक जोड़े को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया। 'बीबीसी' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुन वेनलिन और हू मिंगलियांग ने अपने विवाह का पंजीकरण न करने पर चांगशा शहर के अधिकारियों के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था। चीन कानूनी तौर पर समलैंगिक विवाह को मान्यता प्रदान नहीं करता है, लेकिन वहां लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल तथा ट्रांसजेंडर मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ रही है। 27 वर्षीय सु तथा 37 वर्षीय हु जिस वक्त अदालत में दाखिल हुए, उनके सैकड़ों समर्थक अदालत के बाहर खड़े थे। अधिकारियों ने केवल 100 समर्थकों को ही अंदर जाने की अनुमति दी। सुनवाई शुरू होने के कुछ घंटों बाद अदालत ने मामले को खारिज कर दिया। समलैंगिक जोड़े के वकील शी फुनोंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि फैसला दोनों के खिलाफ होगा, लेकिन मामले के इतनी जल्दी खारिज होने के बारे में उन्होंने नहीं सोचा था।

तोक्यो: जापान के दक्षिणी इलाके में आज (गुरूवार) 6.5 तीव्रता का भूकंप में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए जबकि अनेक मकान ध्वस्त हो गये और सड़कों को नुकसान पहुंचा। कुमामोतो प्रीफेक्चर आपदा प्रबंधन अधिकारी तकायुकी तातसुशिता ने बताया कि दोनों मौतें माशिकी शहर में हुई है। कमुामोतो शहर से 15 किलोमीटर उत्तर पर स्थित माशिकी शहर भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इससे पहले रेड क्रास कुमामोतो अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि वहां इलाज के लिए 45 लोगों को भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच को गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि कई मकान गिर गए और कम से कम एक जगह आग लग गयी। हालांकि अभी तक नुकसान का विवरण नही मिला है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप रात नौ बजकर 26 मिनट पर मध्य क्युशु के कुमामोतो प्रीफेक्चर, बेहद कम गहरायी, 10 किलोमीटर, पर आया। हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप के लगभग 30 मिनट बाद 5.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी आया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख