ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने उत्तर कोरिया की ओर से एक और परमाणु परीक्षण करने की स्थिति में उसके खिलाफ हमला किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया है। कई टेलीविजन साक्षात्कारों में निक्की ने उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षण से रोकने के प्रयास को लेकर चीन की सराहना की और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन पर जमकर बरसीं। निक्की ने एनबीसी के ‘टुडे शो’ में कहा, ‘‘जब तक वह हमें कोई कारण नहीं देता तब तक हम कुछ नहीं करने जा रहे हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि अगर उत्तर कोरिया एक और परमाणु हथियार या मिसाइल का परीक्षण करता है तो फिर क्या होगा। निक्की ने कहा, ‘‘मैं सोचती हूं कि ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति फैसला करेंगे कि क्या होगा।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए चीन के साथ मिलकर काम कर रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार (24 अप्रैल) को फोन पर हुई बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया पर ‘संयम’ बरतने का अनुरोध किया। कुछ ही दिनों में एक अमेरिकी सुपरकैरियर विमानवाहक कोरियाई प्रायद्वीप के समीप पहुंचने वाला है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शी ने कहा, ‘(चीन) उम्मीद करता है कि संबंधित पक्ष संयम बरत सकते हैं और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बच सकते हैं जो कि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा सकते हैं।’

पेशावर: पाकिस्तान की एक अदालत ने हिंदुओं को 20 साल बाद ऐबटाबाद जिले में एक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत दी है। पेशावर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अतीक हुसैन शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने हिंदू समुदाय के लोगों को संविधान की धारा 20 के तहत खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के शिवजी मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत दी। संपत्ति विवाद की वजह से यह मंदिर धार्मिक गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित था। साल 2013 में एक गैर सरकारी संगठन ने पेशावर उच्च न्यायालय की ऐबटाबाद पीठ के समक्ष याचिका दायर की थी कि उन्होंने कानूनी मालिक से यह संपत्ति खरीदी है। याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि बंटवारे के बाद से यह एनजीओ इस मंदिर की देखभाल करता आ रहा है।

 

पेरिस: फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के अंतिम नतीजों में यूरोप समर्थक एमेनुएल मैकरों को 24.01 फीसदी और धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ला पेन को 21.30 फीसदी वोट मिले हैं। अंतिम नतीजे में पहले के परिणाम के मुकाबले मामूली अंतर देखने को मिला है। अब दोनों दूसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव में एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। सोमवार (24 अप्रैल) के नतीजों में मैकरों को देश के इतिहास में सबसे पसंदीदा युवा नेता के तौर पर उभरते हुए दिखाया गया है। इससे पहले गृह मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े में कहा गया था कि मैकरोन 23.9 प्रतिशत मतों के साथ सबसे आगे रहे। वह नेशनल फ्रंट के नेता ला पेन को मिले 21.4 प्रतिशत मतों से कुछ ही आगे रहे। ये दोनों सात मई को आमने-सामने के मुकाबले में उतरेंगे। पेरिस में अपने हजारों समर्थकों को 39 वर्षीय मैकरों ने कहा, ‘मैं कई महीनों से फ्रांसीसी जनता के रोष, डर और संशयों के बारे में सुनता आ रहा हूं और आज भी मैंने इस बारे में सुना।’

वॉशिंगटन: वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा अपने अमेरिकी समकक्ष स्टीवन म्नुचिन के समक्ष एच1बी वीजा पर प्रतिबंधों का मामला उठाए जाने के कुछ दिन बाद अमेरिका ने कहा है कि वह भारतीय कंपनियों द्वारा किए गए निवेश की कद्र करता है और दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक संबंध चाहता है। विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में सोमवार (24 अप्रैल) को कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंध मजबूत बने रहें।’ ट्रंप प्रशासन द्वारा की जा रही एच1बी वीजा की समीक्षा अैर भारतीय आईटी कंपनियों पर इसके प्रभाव से जुड़े प्रश्नों के उत्तर में टोनर ने यह बात कही। भारतीय कंपनियां इस वीजा पर काफी निर्भर हैं। टोनर ने कहा, ‘हम अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारतीय कंपनियों द्वारा किए जा रहे निवेश की बहुत कद्र करते हैं जो निस्संदेह हजारों अमेरिकी नौकरियों के लिए मददगार है।’ उन्होंने कहा, ‘वीजा को लेकर किसी नई आवश्यकता के संबंध में मुझे यह जांच करनी होगी और देखना होगा कि क्या उनको अद्यतन किया गया है।’ टोनर ने कहा कि मौजूदा सरकार में अमेरिका वीजा साक्षात्कार और दाखिला प्रक्रिया जैसी प्रक्रियाओं के मजबूत करने के तरीके खोज रहा है। टोनर ने कहा कि ये प्रक्रियाएं इस प्रशासन की शुरुआत से जारी हैं। यह प्रक्रिया आव्रजन और शरणार्थियों के आने के संबंध में भी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख