ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि अगर पाकिस्तान भारत जैसे पड़ोसियों पर हमला करने वाले आतंकी संगठनों को मदद देना बंद नहीं करता तो अमेरिका को पाकिस्तान में आतंकवादियों की पनाहगाहों पर एकतरफा कार्रवाई समेत पाकिस्तान से निपटने के लिए अपने विकल्पों की समीक्षा करनी चाहिए। इंटरनेशनल सिक्योरिटी एंड डिफेंस पॉलिसी सेंटर आरएनडी कॉपरेरेशन के निदेशक सेथ जी जोन्स ने संसद की विदेश मामलों की समिति के समक्ष कहा कि कांग्रेस ने हाल ही के वषरें में पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता और विदेशी सैन्य वित्तपोषण तक पाकिस्तान की पहुंच में कटौती की है। उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों को चुनिंदा ढंग से लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आज अमेरिका द्वारा वित्तीय सहायता में की गई कमी में आगे और कटौती की जा सकती है।’’ अमेरिका अन्य देशों को भी ऐसे ही कदमों पर विचार करने के लिए कह सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को पाकिस्तान से संबंध रखते हुए अपने विकल्पों की समीक्षा करनी चाहिए।

इस्लामाबाद: तालिबान ने वसंत के दौरान किए जाने वाले अपने हमलों को शुरू करने की आज घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उसने कहा है कि वह गठबंधन एवं अफगान बलों पर सैन्य हमले करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ देश में राजनीतिक आधार भी बनाएगा। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ईमेल पर जारी एक बयान में हमले की घोषणा की। इस में कहा गया कि देश के आधे से अधिक हिस्से पर तालिबान का कब्जा है। अपने इस दावे की पुष्टि के लिए तालिबान ने अफगान पुनर्निर्माण के लिए वाशिंगटन के विशेष महा निरीक्षक की फरवरी में आई रिपोर्ट का उल्लेख किया। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल अफगानिस्तान के 407 जिलों के सिर्फ 52 प्रतिशत पर अफगान सरकार का कब्जा या प्रभाव था। यह इससे पूर्व सरकार के नियंत्रण वाले 63.4 प्रतिशत हिस्से से कम है। तालिबान ने इस साल के हमले को ‘ऑपरेशन मंसूरी’ का नाम दिया है। यह पिछले साल अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए तालिबानी नेता के नाम पर है।

न्यूयॉर्क: अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक होटल के बाहर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की चपेट में आने के बाद 56 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई। अमेरिका में फरवरी से लेकर अब तक भारतीय समुदाय के व्यक्ति की मौत का यह पांचवां मामला है। फॉक्स12मेम्फिस ने एक खबर में कहा कि दो बच्चों के पिता खांडू पटेल अमेरिकाज बेस्ट वेल्यू इन एंड स्यूटस इन व्हाइटहेवन में हाउसकीपर थे। यह घटना सोमवार की है जब 30 गोलियां चली। जांचकर्ताओं ने कहा कि इनमें से एक गोली पटेल को लगी। जब उन्हें गोली लगी तो वह होटल के पीछे खड़े थे और बाद में एक स्थानीय चिकित्सा केंद्र में उनकी मौत हो गई। खांडू करीब आठ महीनों से इन में काम कर रहे थे। उनकी पत्नी और बच्चे होटल में उनके साथ रहते हैं। खबर में पीड़ित के भतीजे जय पटेल के हवाले से कहा गया है, उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया था और बाहर घूम रहे थे। उन्होंने होटल के आसपास गोलियों की आवाज सुनी और एक गोली उनके सीने में लगी। वह अस्पताल जाने तक भी बच नहीं पाए।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की सजा के अपने रुख पर कायम रहते हुए गुरुवार को कहा कि सैन्य अदालत का फैसला विशिष्ट सबूत पर आधारित था और सुनवाई पारदर्शी तरीके से हुई। पाकिस्तान का यह अभिकथन भारत की ओर से सेवानिवत्त नौसेना अधिकारी जाधव की मां की एक अपील अपीलीय अदालत को सौंपने के एक दिन बाद आया है। भारत ने ऐसा करके जाधव की दोषसिद्धि को पलटने की प्रक्रिया की शुरुआत की जिसे फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने मौत की सजा सुनाई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने दावा किया कि जाधव के खिलाफ जासूसी के लिए देश के कानून के तहत एक पारदर्शी तरीके से मामला चलाया गया। रेडियो पाकिस्तान ने जकारिया के हवाले से कहा कि जाधव की सजा विशिष्ट सबूत के साथ ही उनके इकबालिया बयान पर आधारित थी जिससे देश में आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद भी मिली। जकारिया ने यह टिप्पणी जाधव की ओर से अपील भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले द्वारा पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जांजुआ को देने के एक दिन बाद की है। बम्बावाले ने इसके साथ ही जाधव की मां की एक अर्जी भी सौंपी जिसमें जाधव की रिहायी के लिए पाकिस्तान सरकार के हस्तक्षेप की मांग के साथ ही जाधव से मिलने की इच्छा व्यक्त की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख