ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: पेंटागन ने पुष्टि की है कि उत्तर कोरियाई प्रशासन ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि यूएस पैसिफिक कमांड ने 13 मई को सुबह हवाई समायानुसार करीब साढ़े दस बजे एक उत्तर कोरियाई मिसाइल का पता लगाया और उस पर आगे नजर रखी। पीएसीओएम ने बताया ‘‘मिसाइल कुसुंग के समीप प्रक्षेपित की गई और यह जापान सागर में गिरी।’’ पीएसीओएम के अनुसार, मिसाइल के प्रकार का पता लगाया जा रहा है और उड़ान अंतरद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के अनुरूप नहीं थी। मिसाइल की प्रकृति जो भी हो, इस प्रक्षेपण ने दक्षिण कोरिया के नए नेता मून जे इन को प्योंगयांग के साथ निपटने के लिए बाध्य कर दिया है। यह बात उस घरेलू आर्थिक एजेंडे से ऊपर है जो मून जे इन ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकता के तौर पर बनाया था। राष्ट्रपति के वरिष्ठ सचिव यून यंग चान ने कहा कि उदारवादी मून ने उत्तर कोरिया के प्रति अपने रुढ़िवादी पूर्ववर्तियों से अलग नर्म रवैया अपनाने के पक्ष में राय जाहिर की थी। लेकिन मून ने आपातकालीन राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक में इस प्रक्षेपण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों का खुला उल्लंघन एवं अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को गंभीर चुनौती करार दिया।

लाहौर: पाकिस्तान सरकार ने माना है कि हाफिज़ सईद आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। इसलिए उसे नज़रबंद रखा गया है। आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने ज्यूडीशियल रिव्यू बोर्ड के सामने उसकी नज़रबंदी को सही ठहराते हुए ये बात कही है। हाफिज़ सईद और उसके चार साथी जेहाद के नाम पर आतंकवाद फैला रहे हैं। ये कहना है पाकिस्तान के गृह मंत्रालय का। इसी आधार पर पाकिस्तान की सरकार ने हाफ़िज़ सईद की नज़रबंदी को सही ठहराया है। हालांकि हाफ़िज़ सईद पर ये आरोप पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी गतिविधियां चलाने को लेकर है। सईद शनिवार को न्यायिक समीक्षा बोर्ड के समक्ष पेश हुआ और उसने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने कश्मीरियों की आवाज बुलंद करने से रोकने के लिए उसे नजरबंद किया। बहरहाल, गृह मंत्रालय ने उसकी दलीलों को खारिज कर दिया और तीन सदस्यीय बोर्ड से कहा कि सईद और उसके चार साथियों को ‘जिहाद के नाम पर आतंकवाद फैलाने’ के लिए नजरबंद रखा गया है।' न्यायमूर्ति एजाज अफजल खान (सुप्रीम कोर्ट), न्यायमूर्ति आएशा ए मलिक (लाहौर हाई कोर्ट) और न्यायमर्ति जमाल खान मंदोखल (बलूचिस्तान हाई कोर्ट) की मौजूदगी वाले बोर्ड ने मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह सईद और उसके चार साथियों - जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद, अब्दुल्ला उबैद और काजी कासिफ नियाज को नजरबंद किए जाने को लेकर 15 को होने वाली अगली सुनवाई पर पूरा रिकॉर्ड सौंपे।

बीजिंग: भारत ने चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर संप्रभुता संबंधी चिंता के चलते चीन के 'बेल्ट एंड रोड फोरम' के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया। भारत ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। समारोह को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संबोधित किया, जिसमें कोई भारतीय प्रतिनिधिमंडल नजर नहीं आया। पूछे जाने पर भारतीय राजनयिकों ने बीती रात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले द्वारा जारी बयान की ओर संकेत किया। बागले ने कहा था 'कोई भी देश ऐसी परियोजना को स्वीकार नहीं कर सकता जिसमें उसकी संप्रभुता एवं भूभागीय एकता संबंधी प्रमुख चिंताओं की उपेक्षा की गई हो।' बैठक में कुछ भारतीय शोधार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कोई भारतीय प्रतिनिधिमंडल नजर नहीं आया। जिस सभागार में समारोह हुआ उसमें मीडिया को जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। 'बेल्ट एंड रोड फोरम' (बीआरएफ) बैठक में 29 देशों और सरकारों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया, जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और अन्य दक्षिण एशियाई देशों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल थे। रूस, अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस सहित विभिन्न देशों के नेताओं और अधिकारियों ने समारोह में हिस्सा लिया।

सोल: उत्तर कोरिया ने अपने पश्चिमी तट के पास एक क्षेत्र से एक अज्ञात प्रक्षेपिका का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की जानकारी दी। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने उसके पश्चिमी तट से एक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि मिसाइल उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से 700 किलोमीटर दूर पश्चिम-उत्तर में कुसोंग के नजदीक से छोड़ी गई। उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइल परीक्षण किए हैं। पिछले महीने भी उत्तर कोरिया ने दो परीक्षण किए थे, हालांकि ये नाकाम रहे थे और प्रक्षेपण के कुछ ही देर बाद इन रॉकेट्स में विस्फोट हो गया था। मिसाइल परीक्षण की ये खबर ऐसे समय आई है जब पिछले दिनों दक्षिण कोरिया में मून जे-इन ने राष्ट्रपति पद संभाला है। दक्षिण कोरिया और जापान ने ताजा परीक्षणों की निंदा की है। कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक़ राष्ट्रपति जे-इन ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपनी सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। जापान ने कहा है कि मिसाइल जापान सागर में गिरने से पहले 30 मिनट तक हवा में रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख